जिला ग़ाज़ियाबाद लोनी मैं लोकडॉन के चलते अब दिहाड़ी मजदुर को दुख दुर करने के लिए हर मुसीबत मैं साथ खड़े है जितेंद्र कस्यप
*गरीबों की मदद को समाजसेवी लोग भी आगे आए*
दिनांक 30 मार्च 2020 को लोनी विधानसभा के वार्ड नंबर 8 में निवास करने वाले समाजसेवी जितेंद्र कश्यप और उनकी पूरी टीम ने 65 घरों में राशन सामग्री वितरित करने का कार्य किया।
जिसमें प्रत्येक परिवार को पांच किलो आटा पांच किलो चावल पांच किलो आलू एक नमक की थैली एक साबुन एक किलो चीनी दी गई।
जितेंद्र कश्यप ने बताया कि उनके पास कुछ जरूरतमंद लोगों के फोन आए और सहायता की अपील की। और बताया कि संकट की इस घड़ी में सरकार ने जो योजनाएं गरीबों के लिए चलाई हैं वह अभी तक हम लोगों तक नहीं पहुंची है। सहायता हेतु जो नंबर लोनी तहसील से जारी हुए थे उन नंबरों पर कॉल करने के बाद भी किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिली।
तब अलग-अलग वार्डो से जरूरतमंद लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई। जिसमें वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 9 वार्ड नंबर 10 वार्ड नंबर 13 वार्ड नंबर 19 वार्ड नंबर 5 की सूची बनाई गई और फिर अपनी टीम के साथ विचार विमर्श कर राशन सामग्री एकत्रित की।
जितेंद्र कश्यप ने राशन सामग्री वितरित करते समय लोगों से घरों में रहने और 14 अप्रैल तक लोकडाउन का पालन करने की अपील की और कोरोना वायरस जैसी भयंकर बीमारी से खुद को और अपने परिवार को बचाने की अपील की और बताया कि यह एक महामारी है जिससे हम सबको मिलकर लड़ना है।
जितेंद्र कश्यप ने बताया कि आज जो व्यक्ति खुद में सक्षम है वह जनहित में अपने आसपास जो भी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इस स्थिति में आपकी जरूरत है उनको आगे आकर के उनकी मदद करनी चाहिए।
मानवहित के इस कार्य में मुख्य रूप से समाजसेवी जितेंद्र कश्यप लोकेश कश्यप राकेश कश्यप विजेंद्र कश्यप ब्रहमपाल कुमार देवेंद्र कुमार दिनेश कश्यप आकाश पांचाल सुनील फौजी प्रेमपाल वर्मा मोहित ठाकुर सतेंद्र कश्यप महेश कुमार वीरेंद्र पाल मुकुल कुमार फूलचंद वर्मा ने सहयोग किया।