lockdown के चलते पुलिस का एक सराहनीय काम देखिए खास रिपोर्ट

*HAPUR → NEWS*


*हापुड़ डायल 112 ने किया एक सराहनीय कार्य -हॉटस्पॉट क्षेत्र के अंदर पहुंचाई 5 मिनट के अंदर दवाई बुजुर्ग बीमार महिला के लिए- लोक डाउन के चलते*


कोरोनावायरस के चलते केंद्र सरकार ने किया हुआ है लॉक डाउन जिसके लिए पुलिस प्रशासन में हर उस कार्य करने के लिए तैयार है जिसके लिए कोरोनावायरस महामारी के चलते हापुड़ पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है ताकि उसकी जनता किसी परेशानी के अंदर ने आज आए लोक डाउन के चलते, जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने लगा रखे हैं पूरे एड़ी चोटी का जोर कसी कमर, अपने घरों से दूर बैठे हैं पुलिस प्रशासन व समस्त अधिकारीगण मगर अपनी प्रजा के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, 5 मिनट के अंदर ऊंचाई बुजुर्ग बीमार महिला को दवाई डायल 112 ने, जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर को हॉटस्पॉट पहले ही प्रशासन घोषित कर चुका है, गढ़ क्षेत्र से बीमार महिला ने डायल किया 112 दवाई के लिए तत्काल 5 मिनट के अंदर पहुंची बुजुर्ग महिला के पास दवाई, पीआरबी 3968 तैनात दो शूरवीर योद्धा पुलिसकर्मियों ने नहीं होने का दिया बुजुर्ग महिला को निराश समय से पहले पहुंचाई दवाई, पीआरबी की डायल 112 बाइक पर तैनात शूरवीर योद्धा ने किया अपनी हापुड़ पुलिस का नाम रोशन इन शूरवीर योद्धा पुलिसकर्मियों तथा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे युद्ध फिर भी हिम्मत पूरी है और रहने भी चाहिए करते हैं हम भी धन्यवाद।