*रोटरी क्लब गाज़ियाबाद ने लोनी में किया गरीब व असहाय लोगो को राशन वितरण किट विजेन्द्र त्यागी आरसीसी अध्यक्ष लोनी* आज लोनी विधानसभा के बंथला ,राम विहार,श्री राम कालोनी,ज्योति कालोनी, महल कालोनी प्रवेश विहार,राम इन्क्लेव में रोटरी क्लब गाज़ियाबाद के द्वारा आपदा की मार झेल रहे गरीब व असहाय लोगों को राशन किट वितरण की जिससे उनके दैनिक जीवन मे सुलभता हो सके इस अवसर पर *रोटरी क्लब ग्रेटर गाज़ियाबाद के रोटरी डिस्ट्रिक्ट3012 डि अल सी सी को चेयर विजय नामदेव गाज़ियाबाद ग्रेटर अध्यक्ष मूलचंद गोड सहायक मंडल अध्यक्ष आर टी अन धवल गुप्ता ,, गिरीश जलोटा,हिंडन के कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,नीरज गुप्ता ,अश्वनी चोधरी काले प्रधान, रजनीश ठाकुर ने सैकड़ो क्षेत्रवासियों को किट प्रदान की इस अवसर पर *आरसीसी अध्य्क्ष ओर सहयोग द हेल्पिंग हैंड संस्था के अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी* ने बोलते हुये बताया कि सरकार के साथ अनेकों राष्ट्र्वादी संघटन ओर समाज सेवी ओर जनप्रतिनिधि महामारी की इस घड़ी में आम जनमानस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े ह देश के *प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करना ह पर जरूरत मंद से दूरी न बनाते हुए उनके सुख दुख में खड़ा होना ह* ओर रोटरी की तरफ से आश्वासन दिया गया ह जहाँ जरूरतमंद गरीब व असहाय लोग हो लगातर उनके लिये प्रयास करेंगे और हम सब मिलकर कोरोना को हराएंगे
कोरोना वायरस के चलते देशभर में संपूर्ण भारत का नौवें दिन दिन भी बिजेंदर त्यागी ने दिन ओर रात जा कर बाटी राहत सामग्री और कहा गॉव में रह रहे दिहाड़ी मजदूरों से कहा कि जब भी किसी चीज की आए समस्या तो बस फ़ोन करे कल के दिन भाजपा के कार्यकर्ता के पास आए 467 फ़ोन सभी जरूरत बन्द लोगों को पहुचाई राहत सामग्री और सभी गांव वालों से घरों में रहने की अपील की ओर अपना मोबाइल नंबर जारी किया
घर रहे सुरक्षित रहें+9899458995 किसी भी समस्या के लिए संपर्क करें
@@@@ विजेंदर त्यागी@@@@@@@
लोनी में कई जगह दी गई राहत सामग्री किट