उत्तरी पूर्वी दिल्ली के सोए नजर आए उप जिलाअधिकारी
रवि चौहान संवाददाता, दिल्ली : उतरी पूर्वी दिल्ली मंडोली एंड्रेस्ट्रीयल इलाके मे कई फैक्टरियों आवेद रूप से चल रही है जिनको प्रशासन का किसी प्रकार का भह डर नही है अवैध फैक्ट्री के खिलाफ कई शिकायत दी है। गई लेकिन इन पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही कि गई।
इन फैक्टरियों के चलते फैक्टरियों का माल खुले आम सर्विस रोड पर उतरता है जिसके चलते मंडोली सेवा धाम जाने वाली रोड पर घण्टो तक जाम की इस्थिति बनी रहती है ये सब फैक्टरी पूर्व विद्यायक फतेह सिंह के कार्यलय के पास है । कुछ फैक्ट्रियां रिहायशी इलाके मैं भी खुली हुई है।
कई समाज सेविको और संगठनों दोवारा दी गई सिकायत पर जल्द से जल्द फैक्टरी मालिक पर कार्रवाई कर क्षेत्र से फैक्ट्री हटवाने की मांग की थी । उपजिलाधिकारी ने अभी तक इस पर नही की कोई कार्यवाही
कुछ फैक्टरियां रिहायशी इलाके में भी चल रही है जीन पर अभी तक कोई शिकंजा नही कसा गया आसपास रहने वाले लोगों ने
नगर निगम को दी शिकायत में कहा है कई आवेद रूप से चल रही इन फैक्टरी के चलते कालोनी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री में लोहे का सामान बनाया जाता है, जिसके चलते दिन रात वे¨ल्डग मशीने चलती रहती है। एक तरफ मशीनों के शोर से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके धूएं से वायु प्रदूषण होता है। वे¨ल्डग के धूएं से कालोनी के लोगों में श्वास संबंधी बीमारियां फैल रही है। फैक्ट्री में होने वाले शोर-शराबे के चलते क्षेत्र के आसपास के घरों में रहने वाले बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। कालोनी के लोगों का कहना है कि इस बारे में कई बार नगर निगम के अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक उक्त फैक्टरी मालिक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिसके चलते कालोनी के लोगों में नगर निगम के खिलाफ रोष बना हुआ है