सोता नजर आया लोनी पुलिस प्रशासन

सोया पाया लोनी प्रशासन
जिला गाजियाबाद संवादाता रवि चौहान
 लोनी  की सड़कों पर चल रहे सैकड़ों ऑटो नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे हैं सवारियों से मनमर्जी किराया वसूला जा रहा है इसी बीच दिल्ली मे हुईं हिंसा से ऑटो चालको ने अपना किराया भी बढ़ा दिया है लोनी से दिल्ली जाने वालों ऑटो की इस वक्त चाँदी काट रहे है  3, से चार किलोमीटर के 10 रुपए वसूला जा रहा है और 10 किलोमीटर के। 25 से 30 रुपए सवारियो से वसूले जा रहे है रात होने पर सवारियो से 50 रुपए किराया वसूला जा रहा है  अगर कोई इनसे विरोध करता है इतने महगे किराया लेने पर तो ऑटो चालक सीधा  करारा ज़वाब  देते है हमारी ऑटो यूनियन के अध्य्क्ष के कहने पर हम इतना किराया वसूल रहे है  अपनी ऑटो यूनियन को भी हमे पैसा देना पड़ता है
  ऐसा कुछ दिनों पहले यह मामला जनता ने विद्यायक नन्द किशोर गुजर  को बताया था  ओर विद्यायक ने जनता से कहा था कि किसी भी प्रकार की ऑटो यूनियन नही है ना चलेगी ऐसा पाए जाने पर इन पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
न तो  टैक्स बढ़ा न सीएनजी के दाम बढ़े फिर क्यों ऑटो वालो ने सवारियो के लिए बढ़ाए दाम  ऑटो चालक की इस मनमानियों से जनता को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगो को ऑफिस   आने  जाने मैं हो रही है परेशानी आदि   एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑटो के ड्राइवर की आगे की सीट  हटवाने के निर्देश दिए थे ऑटो चालक ऑटो 8 से दस सवारियो को बैठा कर चलाया करते थे  जिससे ऑटो पलटने का भी डर रहा करता था इस दौरान एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑटो कि ड्राइवर की आगे की सीटों को हटाने के आदेश दिए थे ना हटाने पर कानूनी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए थे जो कि अभी तक किसी भी ऑटो की आगे की सीट नहीं हटाई गई 
 ऑटो चालक एसएसपी के आदेश को मानने को तैयार नहीं है कलानिधि नैथानी के निर्देश पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर के द्वारा ऑटो पैनिक नंबर डलवाए गए हैं जिससे आपातकालीन स्थिति में सवारी पैनिक नंबर आसानी से नोट कर सकती है और शिकायत के दौरान पुलिस ऑटो को पकड़ने में मदद मिल जाती है इसके बावजूद बिना पैनिक नंबर बिना लाइसेंस बिना फिटनेस आदि से धड़ल्ले से दौड़ रहे ऑटो पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है