लोनी एसडीएम ने कहा सैनिटाइजर के रूप में करे फिटकरी का करें प्रयोग

जिला गाज़ियाबाद लोनी
रवि चौहान आप अभी तक
कोरोना वायरस का डर इन दिनों सभी जगह है। कुछ आशंकित भी मिल रहे हैं। इसकी चपेट में आने से बचने के लिए क्या किया जाए, कौन सी सावधानी बरतें, उपचार क्या है आदि सवाल सभी के मन में उठते हैं। आयुर्वेद की भी हर जगह चर्चा है लोग किसी न किसी चीज को प्रयोग में ला रहे है 
ऐसे में लोनी 
 उपजिलाधिकारी ने देश मे फेल रही  कोरोना वायरस  की बीमारी से बचने के लिए जनता से  अपील की   अपने घरों से बाहर   न नीकले बोहुत ही ज्यादा जरूरी काम हो तभी घर से निकले अपने हाथो को साबुन से अच्छी तरह से दोए ओर सैनिटाइजर का प्रयोग करें।  उप जिलाधिकारी ने कहा कि    लोनी वासियों को   घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हम सब मील कर इस कोरोना वायरस को हरा सकते है  बस आप लोग  आपने घरों से न निकले  अपने आस पास साफ सफाई रखे। राशन को ले कर पेनिक होने की कोई जरूरत नही है  हमारे पास राशन की  किसी तरह की कमी नही है ज्यादा राशन  खरीदने की जरूरत नही है ना ही महगा समान खरीदने की जरूरत है अगर कोई एमआरपी से ज्यादा समान बेचता है तो उसपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी  मीडिया कर्मियों दोवारा पूछे गए सवाल मार्किट मैं ख़तम हो रहे   सेनीटाइजर  से लोनी की जनता कैसे लड़ेगी इस महामारी से जनता के पास नही है रोजगार अगर मिल भी गया सेनिटाइजर तो उसका मूल्य भी है  महगा ।


  कोरोना वाइरस से लड़ने के लिए   उपजिलाधिकारी ने बातया फिटकरी ओर नीम के पते को उबाल कर  सेनीटाइजर के रूप में भी  प्रयोग मैं ला सकते हैं हमे इतने मंहगे सेनिटाइजर की खरीदने की जरूरत नही है। हम कम मूल्य मैं  फिटकरी   से भी कोरोना वाइरस से बच सकते है रोज नहाने के पानी मे फिटकरी का करे इस्तमाल ख़तम हो होगा वाइरस हो सके तो अपनी पानी की टँकी मैं डाले फिटकरी उससे हाथो  को दोए  
लोनी मै ।
लोकडॉन के तीसरे दिन हुआ असर कर्फ्यू का सबसे ज्यादा देखा गया लोनी मैं असर हर पल पुलीस रही मुस्तेद