होली के अवसर पर पूर्व चेयरमैन मनोज धामा ने अपने कार्यालय के बाहर बंब घंटे का रखा गया प्रोग्राम
होली पर नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए बम्ब ओर घण्टे का रखा प्रोग्राम 

 

 रवि चौहान जिला गाज़ियाबाद लोनी के पूर्व चेयरमैन  मनोज धामा ने अपनी पुरानी संस्कृति न भूलते हुए आज अपने कार्यलय पर रखा बम डोल का प्रोग्राम

इस प्रोग्राम में बेटा हाजीपुर गांव के लोगों ने  बढ़ चढ़ कर   हिस्सा लिया प्रोग्राम मैं मौजूद लोगों ने बताया कि 

  आज हमारे देश  कुछ लोग अपनी पुरानी संस्कृति को भुलते नज़र आ रहे है  हमे अपनी पुरानी संस्कृति को भुलना नही चाहिए और अपने बड़ो का सम्मान करना चाहिए अकसर त्योहारों पर रखा जाता है ये प्रोग्राम 

 ये बम्म घण्टा का प्रोग्राम इस गाँव मे काफी पुराने समह से चला आ रहा है गाँव के बुजर्गो ने बताया कि  कुछ युवा अपनी संस्कृति को भुलता जा रहा है  इस बम्ब के प्रोग्राम शामिल होने से लोगो मे एक अलग सा उत्सव देखा गया है और एक भाई चारा भी देखा गया है 

 

 गाँव के लोगो ने बताया 

 बम्म ओर घण्टा  बजाने  से इसमे जो ध्वनि निकलती है वो नकारात्क ऊर्जा को  खत्म कर देती है 

इस प्रोग्राम मैं  

महावीर सिंह ख़लीफ़ा गुरुजी ने अपने नोजवानो को दिया भाई चारे के सन्देश  

चोधरी महावीर सिंह हरभीर ख़लीफ़ा रनवीर  सिंह वीरेंद्र कुमार शर्मा सोनू सीएम शर्मा हरेंद्र धामा मनु पंडत सुभाष धामा जोगिंदर पान वाला मुकेश कौशिक मिंटू  चाचा लोनी सरपंच सोल्जर धामा  सोंटू धामा ने हिस्सा लिया