उत्तर पूर्वी दिल्ली
संवाददाता,,,, दिल्ली के थाना दयालपुर अंतर्गत 29 जनवरी को हुई महिला पत्रकार के साथ बर्बरता लूटपाट अपहरण आदि घटना के पांच आरोपी सनी, श्रीकांत, डॉक्टर, नवीन, बा राजेश मैं थाना दयालपुर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के साथ एक आरोपी को उस वक्त धर दबोचा जब राजेश नाम का आरोपी अलीगढ़ में बेफिक्र सो रहा था पुलिस के मुताबिक आरोपी को कोर्ट से 1 दिन की पीसी पर लाया गया है, फिलहाल पुलिस महिला पत्रकार के साथ हुई बर्बरता लूटपाट व उसकी बनाई अश्लील वीडियो के बारे में पूछताछ कर रही है पुलिस की मानें तो शातिर, दरिंदा राजेश, अपने साथियों की पहचान छुपा रहा है, पुलिस बाकी दरिंदोंकी तलाश कर रही है,,
उतरी पूर्वी दिल्ली थाना दयाल पुर महिला पत्रकार के साथ मारपीट करने वाला एकअपराधी पुलिस की गिरफ्त मैं