उतरी पूर्वी दिल्ली मौजपुर मैं हुआ दो पक्षों मैं पथराव मैं लोग हुए लहुलुहान

बयूरो रवि चौहान मंगलभूमि भूमि टाइम्स 
उत्तरी पूर्वी दिल्ली सीलमपुर विधानसभा में मौजपुर रेड लाइट पर सी ए ए के समर्थकों ने जम कर लगाए नारे मोदी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं और पुलिस लाठी बरसाओ हम तुम्हारे साथ हैं बड़े जोरों शोरों से हुआ प्रदर्शन लोगों ने रोड के बीच बैठकर प्रदर्शन को जारी रखा  कुछ ही देर बाद बीजेपी के विधानसभा प्रत्याशी कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे तो प्रदर्शनकारी का हौसला और बुलंद भी  हो गया    मिश्रा   ने मीडिया  के सामने कहां कि हम यहां पर कोई शाहीन बाग जैसा प्रदर्शन नहीं होने देगे क्योकि जैसा मोहल शाहीन बाग मैं हो रहा है किसी  को भी एम्बुलेंस को रास्ता नही मील रहा है हम यहा पर ऐसा मोहल नही होने देंगे    मोके पर भारी पुलिस बल भी मोके पर मौजूद रहा कपील मिश्रा के जाने के बाद ही पथराव शुरू हो गया यह पथराव एनआरसी के विरोधी और एनआरसी के समर्थकों के बीच हुआ जम कर पथराव पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने ऐसा मोहल बना दिया कि जो कि कर्फ्यू सा साबित हो गया
  
पथराव इतनी हद तक बढ़ गया कि एक शख्स  बुरी तरह लहूलुहान हो गया पुलिस ने जीटीबी अस्पताल के लिए किया रेफर 
लोगो मै अफहरा तफरी का मोहल बना रहा लोग झा थे वही के वही रुक गए कई घण्टे तक रोड़ पर लगा जाम सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने पर   शाहीन बाग़ का रास्ता साफ करने का दिया था  आदेश