महिला प्रोफेसर ने भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज कराया छेड़छाड़ का मुकदमा
गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद में एक भाजपा नेता के खिलाफ महिला प्रोफ़ेसर ने मंगलवार को छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए थाना साहिबाबाद में मुकदमा लिखाया है। महिला का आरोप है कि वह एक कालेज में प्रोफेसर है और आरोपित भाजपा का नेता बीएल गौतम है। वह उसका पीछा करता है, उसके साथ छेड़छाड़ करता है,कपड़े पकड़ कर खींचता है तथा शारीरिक संबंध नहीं बनाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है।
महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति विदेश में हैं। इसका वह नाजायज फायदा उठाना चाहता है। उसने लोक लाज की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। लेकिन जब उसकी हरकतें ज्यादा बढ़ने लगीं और वह उसकी चुप्पी का गलत मतलब समझने लगा तो उसने अपने पति को पहले यह बात बताई और पति की सलाह पर उसने थाना साहिबाबाद में बीएल गौतम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। बीएल गौतम भारतीय जनता पार्टी लाजपत नगर का मंडल अध्यक्ष रह चुका है तथा एक जातिवादी संगठन का नेता भी है। कहीं ना कहीं कुछ पद पर होने का गलत फायदा उठाता है और कहीं ना कहीं पुलिस भी इस बात का जवाब मानती है पिछले कई बार पुलिस के चक्कर काट चुकी हूं मगर मेरी सुनवाई नहीं की गई तो कल 3 घंटे बैठने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई जब मैंने सोशल साइट पर ट्वीट किया तब मेरे मामले को संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया गया कहीं ना कहीं प्रशासन की लापरवाही रही है।
इस मामले में थानाध्यक्ष साहिबाबाद अनिल कुमार शाही ने बताया कि एक महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट भाजपा नेता बीएल गौतम पर दर्ज की गई है।
वही बीयर गौतम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने पिछले 6 7 महीने पहले इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रखा है जिसकी आवाज में पुलिस प्रशासन के साथ मिलजुल कर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है