पूर्वी दिल्ली बाबरपुर में कवि सम्मेलन में पहुंचे बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कवर के करीबी मुख्य अतिथि द ग्रेट खली

 




रवि चौहान  ब्यूरो उतरी पूर्वी दिल्ली विधानसभा  क्षेत्र बाबर पुर मैं बीजेपी के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कवर के करीबी दोस्त कवि सम्मेलन में अतिथि रहे द ग्रेट खली  जिन्हे देखने के लिये पूर्वी दिल्ली के नो जवान लोगो का 4 बजे से बाबर पुर मैं जमवाड़ा लगा रहा और कवियों ने प्रोग्राम मैं   लोगो मैं देश हित की भावना जगाई और अपनी बातों से जनता को  खुश किया राष्ट्रीय गान गाकर  प्रोग्राम को आगे बढ़ाया और बाबर पुर मैं कवि समेलन मैं दिल्ली के मसूर कवि भी रहे शामिल कवियों ने जनता को भी मन मोह लिया और जितेंद्र कवर  विधानसभा बीजेपी के भावी उम्मीदवार को विजई बनाकर बाबरपुर का विकास  करवाएं शाम 8:00 बजे  पहुंचे अतिथि  कवि सम्मेलन में  द ग्रेट खली का जोरदार स्वागत किया  गया  और बहुत बड़ी फूलों की माला से उनका स्वागत जितेंद्र कवर और उनके साथियों ने किया आने वाले विधानसभा चुनाव  बाबरपुर से दावेदार  जितेंद्र कवर  ने जनता से अपील की एक बार मौका मिला तो  बाबरपुर  क्षेत्र को  चमका कर रख दूंगा भ्रष्टाचार को खत्म कर रख दूंगा  और उनके दोस्त 

 खुद खली ने सभी दर्शको को प्रोग्राम मैं आए लोगों दिल से धन्यवाद किया

खली ने जनता से अपील की अगर आप अपने बाबरपुर का विकास  चाहते हैं तो 

 जितेंद्र कवर को ही विजय बनाएं  ओर खली ने कहा  कि बाबर पुर मैं विकास जो कर सकता है तो शिर्फ़ जितेंद्र कवर कर सकता है इसी बीच  हज़ारो की संख्या मैं युवा मौजूद भी था और इस बात को कहने के बाद युवाओ  ने सिर्फ  आई लाव खली आई लव जितेंद्र कवर का नारा दे कर खली और उनके दोस्त  जितेंद्र कवर को मन मोहित कर दिया इसी बीच  दर्शकों की  भारी भीड़ में  ऑडियंस  को खुश  देखकर  खुद खली ने अपने मोबाइल फ़ोन मैं अपने चाहने वालो का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया   युवा की जुबान पर ऐसा लगता है की आने वाले चुनाव मैं युवा वोट  जितेंद्र कवर को ही वोट जाएगा   विधानसभा चुनाव बीजेपी से उम्मीदवार जितेंद्र कवर ही पारी सकता है

एक तरफ घण्टो तक चलता रहा सेल्फी का जमावड़ा

कोन है खली 

द ग्रेट खली एक पेशेवर पहलवान हैं यह हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में कार्य कर चुके हैं। यह बिग बॉस के चौथे संस्करण उपविजेता थे।इन्होंने कई बार अंडरटेकर और बिग शो जैसे पहलवानों को धूल चटाई है