कैसे बनाए नया साल भारतीय संस्कृति में पढ़िए पूरी खबर

Happy New Year 2020: पूरी दुनिया में नए साल का आगाज हो चुका है। भारत में भी नए साल के स्वागत को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोगों ने कई जगहों पर आतिशबाजियों और गीत संगीत के साथ नए साल का स्वागत किया। सब अलग-अलग तरह से नए साल यानी 2020 का स्वागत कर रहे हैं और इस पल को यादगार बना रहे हैं। दिल्लीवासियों ने रेस्तराओं, पबों, मॉल और अन्य स्थानों पर जोरदार ढंग से नए साल का स्वागत किया और पुराने साल को विदाई दी। दिल्ली से लेकर मुंबई तक में नए साल का जश्न देखने को मिला। हालांकि, इस अवसर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद रही इसी मोके पर गाज़ियाबाद के लोनी के  आर एस एस के राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया हमारी देश की  जो युवा पीढ़ी  है वो अपनी पुरानी संस्क्रति को भुलता जा रहा है  जिससे देश मे नकारात्मक एक्टिविटी फैलती जा है क्योंकि  मा बाप को बच्चे के लिये टाइम नही है जो अपनी संस्क्रति को उन्हें बता सके सिर्फ पैसे की दौड़ मैं सब लगे हुए है ना पिता अपने बेटे को टाइम दे पा रहे है ना बच्चे अपने माँ बाप को सिर्फ विदेशी संस्कृति की और भाग रहे हैं जो कि एक हमारे देश में अलग नेगेटिव इफेक्ट डाली रही है आज जो लोग क्लब मैं जा कर जस्न बनाते है शराब पीते नया साल बनाते है ये एक विदेशी संस्कृति है और ये सिर्फ एक अंग्रेजी नाम है ओर कहा कि हमारे भारत देश मे नया साल भरतीय लोग  पहले नवरात्रो का व्रत रख कर पूजा कर के   नया साल की सुरुवात करते थे ओर आज भी कुछ लोग इस तरह न्रया साल को बनाते है ओर कहा  युवा पीढ़ी को एक संदेश दिया कि हमे अपनी पुरानी संस्क्रति मैं ही नया साल बनाना चाहिए


2 उत्तर प्रदेश जिला गाजियाबाद लोनी इंद्रापुरी में अखिल भारतीय अमन कमेटी  के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर एस के सक्सेना ने सभी देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और कहा कि आज जो हमारे बीच जो नया साल लोग जश्न के साथ बना रहे हैं और कुछ युवा आज के दिन इस एक जनवरी 2020 को happy new year का नाम देते हैं यह नाम एक अंग्रेजी शब्द है आज का युवा विदेशी संस्कृति में लीन होता दिख रहा है सिर्फ आज के दिन युवा पीढ़ी जो है सबसे ज्यादा गलत संगति मैं मिलती नजर आ रही है यही  युवा शराब पीकर नया साल बना रहे हैं तो कुछ लोग युवा क्लब में जाकर अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर जसन बनाते हैं  जो हमारे काश के लिए हानिकारक है डॉक्टर आर के सक्सेना ने कहा कि हमे अपनी भारतीय संस्कृति को नही भूलना  चाहिए और आज के दिन पूजा पाठ यंग कर के अपने बड़ो का आशीर्वाद ले और जरूरत बन्द लोगो को ऐसी ठंड मैं गर्म कपड़े देकर नया साल की सुरुवात करे  गरीब आशय लोगो की सहायता करे  ऐसा करने से  खुद मैं अलग सी उर्जा प्राप्त होंगी 

ओर कहा युवा की सोच बदले गी तो देश का विकासः जरूर होगा इसी बीच अखिल भरतीय अमन कमेटी के मुख्य महासचिव दीपांशु सक्सेना ओम प्रकाश कनोजिया प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना प्रदेश महासचिव उत्तम वर्मा सह सचिव संतोष मोर्य  सह सचिव गाजियाबाद ने सभी लोगों ने नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना दी