जिला गाजियाबाद सिहानी गेट थाने पर आने पर फरियादी की नहीं सुनी गई फरियाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया लाइन हाजिर

*गाजियाबाद*


*सिहानीगेट थाने पर आए फरियादी की न सुनने पर एसएसपी महोदय ने की कार्यवाही*


*HCP भूपेंद्र सिंह लाइन हाजिर*



*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी* द्वारा अनुपालन की हकीकत जानने हेतु थाना सिहानी गेट का *औचक/ आकस्मिक निरीक्षण* किया गया इस दौरान  थाने पर आये समस्त *आगन्तुकों से वार्ता की* ,बैठे एक आगंतुक से वार्ता की गई तो उन्होंने खुद को साइबर अपराध का पीड़ित व थाने पर 4 घंटे से बैठा हुआ होना बताया और FIR दर्ज न किया जाना बताया ।  जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय पर तैनात *हेड मुहर्रर  HCP भूपेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर* किया गया।
साथ ही *spcity को समस्त थानों के उचित पर्यवेक्षण* कर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराने को निर्देशित किया गया।वही
पता करने पर थाने पर एनसीआर की मॉनिटरिंग भी शिथिल पाई गई व 2020 का एनसीआर का अभिलेखीकरण भी न होना पाया गया।जिसके लिए थानाध्यक्ष को कठोर हिदायत दी गई है ओर थानों की खामियों को जल्द से जल्द दूर करने को लेकर आदेशित किया गया।