गाजियाबाद थाना साहिबाबाद शालीमार गार्डन में चोरों का आतंक एक ही रात में दो निशाने

*शालीमार गार्डन में चोरों का आतंक,एक ही रात में दो जगह बनाया निशाना*
साहिबाबाद : बुधवार रात शालीमार गार्डन में चोरों का आतंक रहा। चोरों ने एक ही रात में एक दुकान में चोरी के साथ ही एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी अपना निशाना बनाया। शालीमार गार्डन मैन के पलॉट संख्या बी 230 में प्रवेश तोमर अपनी परचून की दुकान चलाते है। प्रवेश ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। बुधवार सुबह जब वे अपनी दुकान खोलने पहुँचे तो दुकान के ताले टूटे मिले। प्रवेश तोमर ने 112 नम्बर डायल किया लेकिन कई बार फोन करने के बाद उनकी कॉल न लग सकी। जिसके बाद वे शालीमार गार्डन चौकी में शिकायत करने पहुँचे। जिसके बाद शालीमार चौकी से पीआरवी गाड़ी आयी और मौके का मुआयना किया। प्रवेश तोमर ने बताया कि चोर करीब बीस हजार का सामान चोरी कर ले गए। बराबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर एक रेडी में समान लादते नजर आए। चोरों ने आटे के बैग के साथ-साथ फ्रिज में रखा दूध व मख्खन नही चुरा लिया।
दूसरा मामला शालीमार गार्डन के एक्सटेंशन वन में बने गुलमोहर पार्क सोसायटी का है सोसाइटी में पलॉट नम्बर 219 के सामने खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को अपना निशाना बनाया