अखिल भारतीय अमन कमेटी ने किया ध्वजारोहण


*लोनी में बड़ी धूमधाम से बनाया गया गणतंत्र दिवस*


गणतंत्र दिवस  पर  लोनी में अखिल भारतीय अमन कमेटी ने अपने कार्यालय इंद्रपुरी मैं भव्य ध्वजारोहण का आयोजन  किया गया  आज ध्वजारोहण में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष *सन्नी कुमार मित्रा* का अखिल भारतीय अमन कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर *सन्नी कुमार मित्रा* ने कहा प्रत्येक नागरिक  के अंदर राष्ट्र के लिए मान सम्मान रहे हर दिल में हिंदुस्तान रहे देश के लिए एक दो तारीख नहीं हर सांस रहे और CAA  NRC. विरोध करने वाले देश के अंदर अराजकता वह भय का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं और यह लोग देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं लेकिन हम  यह सब नहीं होने देंगे जो देश को तोड़ने की बात कहेगा उसे देश से निकाल दिया जाएगा साथ ही उसे किराया भी मुहैया कराया जाएगा इस मौके पर मुख्य रूप से भारतीय अमन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सक्सेना जी संजीव शर्मा जी हिमांशु शर्मा जी सुनील फौजी जी विनोद प्रधान जी दीपांशु सक्सेना जी अश्वनी जी जितेंद्र मोगा जी गोरी शंकर पांडे जी बबलू ठाकुर जी राज उपाध्याय जी कपिल प्रधान सचिन बिजेंदर विपिन आदि सैकड़ों उपस्थित थे