रवि चौहान बयूरो उतरी पूर्वी दिल्ली गोकल पूरी विधानसभा सभा आम आदमी पार्टी के विद्यायक फतेहसिंह ने जोहरीपुर रोड शनी बाज़ार प्रधान वाली गली ओर अन्य जोहरीपुर के अंतर्गत आए रॉड का किया उद्घाटन
जिसमे
डेढ़ से दो करोड़ रुपए की लागत बताई गई विद्यायक जी ने बताया कि 2 महा के अंदर रोड बनकर तैयार होगा इसी मौके पर विधायक फतेह सिंह के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और कॉलोनी वासी भी मौजूद रहे और फतेह सिंह विधायक के इस रोड के उदघाटन से जनता काफी ख़ुश हुई जोहरीपुर के लोगों ने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक फतेह सिंह ने गोकुलपुरी विधानसभा के लिए काफी अच्छे काम किए है जो कि जनता की जिन्हें जरूरत थी
सीवर रोडो का विकास
ओर अन्य कार्य
जनता ने कहा इस रोड का उद्घाटन करके फतेह सिंह विधायक
ने जोहरीपुर वासियों को एक नई खुसी की किरण दी है बरसात के मौसम मैं जोहरीपुर रोड पर पूरी तरीके से बारिश का पानी से भर जाता था जिसमें स्कूली बच्चों और ड्यूटी करने वाले लोगों को और आसपास के रहने वाले लोगो को काफी परेशानियों को सामना उठाना पड़ रहा था जिसके कारण कई बीमारियां उत्पन्न हो जाती थी
जनता ने किया विरोध पिछली सरकार का
पिछली सरकार में इस रोड को बनने के लिए कभी भी किसी नेता ने नहीं सोचा था
ना ही कभी दिल्ली मैं ऐसा विकास कार्य किया गया बिजली फ्री पानी फ्री ओर महिलाओं के लिए बस मैं सफर फ्री बस मैं सुरक्षा के लिए मार्शल तैनात।
विधायक फतेह सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली वासियों के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी और करती आई है