पत्रकार रवि चौहान मंगल भूमि टाइम्स
दिनाक 19
/12/2019उतरी पूर्व दिल्ली के थाना करावल नगर एडिशनल एसएचओ प्रकाश राव ने आज नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर थाना करावल नगर क्षेत्र जोहरीपुर रोड लोनी रोड अम्बेडकर विहार शिव विहार में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया डब्लू के अध्यक्ष रामोतार शर्मा वाइस प्रेसिडेंट सुरज वर्मा मौजूद रहे दिल्ली मे फैली हिसा को लेकर निषेधाज्ञा धारा 144 मद्देनजर कोई भी किसी प्रकार का आयोजन ना हो क्षेत्र के लोगों को अवगत कराया गया कि दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ पिछले कई दिनों से हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है. इस परअब गृह मंत्रालय ने कमान संभाल ली है. केंद्र ने हिंसा पर तत्काल रोक लगाने को लेकर दिल्ली पुलिस के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं. गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. हिंसा प्रभावित और जिन इलाकों में हिंसा होने की आशंका है, वहां की वीडियोग्राफी कराने और ड्रोन से नजर रखने के निर्देश दिए हैं. दूसरी तरफ, हिंसक घटनाओं को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी चौकस हो गई हैं.
थाना करावल नगर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च - Mangalbhumi Times - https://mangalbhumitimes.page/article/thaana-karaaval-nagar-pulis-ne-nikaala-phlaig-maarch/6m2t-I.html