थाना करावल नगर के अंतर्गत आवेद रूप से बेची जा रही हरियाणा की कच्ची शराब

रवि चौहान दिल्ली एनसीआर बयूरो 


उतरी पूर्वी दिल्ली थाना करावल नगर अम्बेडकर विहार नाले की पुलिया पार  बाल्मीकि मोहल्ले में   बेची जा रही है कच्ची शराब एक तरफ सोता मिला पुलिस प्रशासन और एक तरफ सोया मिला आबकारी विभाग 
अभी कुछ दिनों  पहले महिला अध्य्क्ष स्वाती मालियाल ने  रात मैं आवेद रूप से  घरों मैं ओर दुकानों मै बिकने वाली शराब को स्वाती मालियाल ने  देर रात महिलाओं  को घर से आने और जाने पर  अपने आप को असुरक्षित समजा था इस विषय पर स्वाति मालीवाल ने मनीष सिसोदिया जी से मिलकर अपनी बात को रखा था जिससे महिला अध्य्क्ष  ने पुलिस को दोसी ठहराया  कहा बिना पुलिस की मिलीभगत से ये कार्य  फल फूल नही  सकते उस वक्त पुलिस और आबकारी विभाग पूरा  हलचल में आ गया था और इस वक्त महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए अनशन पर बैठी है जिससे कि अब शराब माफियाओं का काम भी फल फुलता नज़र देखा गया जोहरीपुर अम्बेडकर विहार समशान घाट की दूसरी पुलिया के पास खूब धड़ल्ले से बेची जा रही है   कच्ची शराब इस कच्ची शराब का सेवन करने से अभी कुछ दिनों पहले  उतर प्रदेश के सहारनपुर में 100 आदमियों की मौत  कच्ची शराब पीने से हो गई थी  

अगर इन शाराब कारोबारीयो पर जल्द कार्यवाही नही हुई तो जल्द ही बड़ी हानि देखेने को सकती है

 

 

 

जब हो जाता है

 शिव विहार मेट्रो ठेका बन्द तो शराबी अपनी शराब की तड़प भूजाने के लिये नाले पार बिक रही कच्ची शराब का सेवन करते है जो कि सेहत के लिये बोहत हानिकारक है