पत्रकार को जान से मारने की नियत से आए शूटर

*सुचना मिलने पर भी अपराधी को पकड़ने नहीं आते इंस्पेक्टर कविनगर*


*मौके पर पहुचे एसपी, एसएसपी*


*गाजियाबाद*
   मीडिया सेंटर पर पत्रकार की हत्या करने आए दो शूटर,
सूचना को फर्जी समझ कर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे इंस्पेक्टर अनिल शाही, 
एसएसपी सुधीर सिंह और एसपी सिटी मनीष  मिश्रा पहुंचे मौके पर।


शूटर्स के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।


सहारा समय के पत्रकार दीपक चौधरी की हत्या के इरादे से आए थे बदमाश।


करीब एक साल पहले उनके जीजा और वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी पर इन्हीं शूटर्स ने किया था जानलेवा हमला


बदमाशों ने अनुज चौधरी को मारी थी 5 गोलियां।


करीब 15 दिन पहले बदमाश रिहा हुए हैं जमानत पर।


जेल से निकलते ही गवाह पर शूटर्स की नजर।


अगर दीपक चौधरी की नजर शूटर्स पर नहीं पड़ती तो आज मीडिया सेंटर सना होता खून से।


सैकड़ों लोगों ने शूटर्स को भागते हुए देखा,


गाजियाबाद की मीडिया इंस्पेक्टर कविनगर अनिल शाही की कार्यप्रणाली से हुई नाराज।


गवाहों और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है इंस्पेक्टर अनिल शाही ।