जिला गाजियाबाद लोनी थाना इंचार्ज नहीं करते हैं पीड़ितों पर हो रहे अत्याचार पर कार्रवाई वैसे तो सुर्खियों में लोनी थाना इंचार्ज का नाम रहता है परंतु आज दलित महिला ममता के साथ हो रहा अन्याय कब तक सहेगी पीड़ित महिला ममता आपको बता दें कि यह मामला डीएलएफ अंकुर विहार चौकी लोनी का है
महिला के साथ एक पिंटू नाम के व्यक्ति ने एक प्लॉट दिखाकर महिला से 50000 की ठगी की जो कि प्लॉट पहले से ही किसी और का था जब मामले की पूरी पड़ताल की गई तो महिला को पता चला कि प्लॉट पहले से ही किसी और का है ममता ने पिंटू नाम के व्यक्ति को ₹50000 का बयाना दिया था जो कि पूरा मामला पता लगने के बाद दलित महिला ममता ने अपने पैसे मांगने की बात को सामने रखा पिंटू नाम के व्यक्ति ने दलित महिला को जान से मारने की धमकी दी और अपने घर से 6 महीने के लिए फरार हो गया था पीड़ित महिला ने लोनी एसडीएम प्रशांत कुमार तिवारी को लिखित में आपबीती बताई और कंप्लेंट दी जिससे दलित महिला की कंप्लेंट पर कार्रवाई करते हुए लोनी थाना कोतवाल को इस मामले की जांच के लिए कहा गया था लोनी कोतवाल ने डीएलएफ चौकी इंचार्ज को इस मामले की जांच के लिए सौंप दिया गया जिसके बाद अभी तक डीलर पिंटू पर चौकी इंचार्ज ने कोई कार्यवाही नहीं की और महिला ने आज बताया कि कल रात दलित महिला ममता का लड़का ड्यूटी से घर आ रहा था पिंटू नाम के ठग ने उसके लड़के के साथ हाथापाई की जिससे महिला ममता काफी डरी सह मी हुई है महिला ने बताया पिंटू नाम का व्यक्ति महिला के ही घर के दो गली छोड़कर ही रहता है
और दलित महिला ने कहा आखिर लोनी पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मैं अपनी बात सामने रखूंगी कि पिंटू नाम के शख्स गिरफ्तार कर कर कार्रवाई की जाए
दलित महिला ने क्या लगाया आरोप पहले तो पुलिस कहती रही मामला सिविल कोर्ट का है
महिला ने कहा दोनों पक्षों को बिठाकर दोनों पक्ष की बात सुनी जाए इसके बाद हम कोर्ट जाएंगे
पीड़ित महिला का नंबर 8860237703