लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

 


*विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री सहित शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिख रखा अपना पक्ष, कहा लगातार षड्यंत्र के तहत  पार्टी के कुछ नेता भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर मेरी व पार्टी की कर रहे है छवि खराब, खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आरोपों को बताया निराधार, कहा ऐसी धाराओं में मुझपर  दर्ज किया जाए मामला की आजीवन रहूं जेल में लोनी की जनता को लूटते हुए नहीं देख सकता"*


खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मारपीट के लगाए गए आरोपों पर विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री सहित पार्टी के केंद्रीय एवं राज्य के शीर्ष नेतृत्व को पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा है। विधायक ने कहा कि यह एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत किया जा रहा है और इसमें पार्टी के लोग भी शामिल है जो मेरे चुनाव लड़ने से अभी तक मुझसे नाखुश है।


*विधानसभा चुनाव में मेरी ज़मानत जब्त होने की बात करने वाले लोग ही है मौजूदा घटनाक्रम के सूत्रधार, कहा कराना चाहते है मेरी हत्या:*


विधायक ने पत्र में कहा कि  पार्टी संगठन के बड़े नेताओं द्वारा विधानसभा चुनावों में दूसरे दल के एक नेता से टिकट दिलाने के नाम पर 6 करोड़ रूपए ले लिए थे इसके संबंध में मैंने सबूत के साथ माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी व अन्य पदाधिकारियों को अवगत कराया था उसके बाद पार्टी ने मुझे टिकट दिया था। जब इनके कहने से उक्त व्यक्ति का टिकट नहीं हुआ तो इन्होंने उस व्यक्ति को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने का वायदा किया था लेकिन ये लोग उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बनवा पाएं। इन्हें लगा कि वे मेरे कारण जिला पंचायत अध्यक्ष नहीं बन पाया एवं पार्टी का दूसरा निष्ठावान कार्यकर्ता जिलापंचायत अध्यक्ष बन गया तो उस व्यक्ति ने इन लोगों से अपने पैसे वापिस करने को कहा तो इन्होंने नगर पालिका चुनाव के प्रत्याशी से टिकट के नाम पर लिए गए पैसों में से उक्त प्रत्याशी को कुछ पैसे दिलवाकर शांत किया। इस बात से खफा होकर ये पार्टी पदाधिकारी लगातार मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचकर मेरी छवि खराब कर रहे हैं।    विधानसभा टिकट मिलने के बाद भी इन लोगों ने चुनाव में मेरी जमानत जब्त होने की बात कहते हुए मुझे हराने की बात कही थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था लेकिन आपके व शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद, जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से मैं रिकाॅर्ड मतों से चुनाव जीता था। पूर्व में भी मेरे साथ संगठन के बड़े पदाधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चुनाव में पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए अपने करीबी को एक भी वोट न होने के बावजूद मुझे हटाकर जिलाध्यक्ष बना दिया था। मैंने पार्टी का निर्णय सर्वोपरि मानते हुए इस बात की शिकायत आजतक नहीं की। मैं पार्टी का एक समर्पित एवं अनुशासित कार्यकर्ता हूं। पार्टी में युवामोर्चा, किसान मोर्चा, क्षेत्रीय समिति, जिला प्रभारी एवं गाजियाबाद जिले का जिलाध्यक्ष रहा हूं। मैंने गांव-गांव घूमकर पार्टी को मजबूत किया एवं पूरे देश में सर्वाधिक सदस्यता गाजियाबाद जिले का कराने का रिकाॅर्ड भी बनाया था। विधानसभा चुनावों में मेरे विरोध का आलम यह था कि पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री बसंत त्यागी जी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री मा. डाॅ. सतपाल सिंह जी से भी मेरे चुनाव में प्रचार के लिए आने से यह कहकर मना कर दिया था कि हमारे प्रत्याशी की जमानत जब्त हो रही है इसलिए आप यहां न आएं। इसपर उन्होंने जिलाध्यक्ष को फटकार लगाई और मेरे चुनाव में आकर प्रचार किया। यह जानकारी आप वर्तमान बागपत सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मा. सतपाल सिंह जी से ले सकते हैं। 


 *विधायक ने कहा पार्टी की मंशा के अनुसार खनन माफिया, भू-माफिया, नशा माफिया, गौ-तस्करों एवं सपा-बसपा की मानसिकता वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर की गई कार्रवाई के कारण बनाया जा रहा है निशाना*


विधायक ने पत्र में बताया कि इससे पहले एक माफिया से मिलकर हमारी ही पार्टी के नेता ने मेरी हत्या कराने के लिए हत्यारों को 30 लाख रूपए की सुपारी देना तय किया था जिसमें से 5 लाख रूपए उन्होंने एडवांस दे दिए थे इसका खुलासा लूट करते हुए बागपत जिला के चांदीनगर थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियों ने तत्कालीन थानाध्यक्ष धमेंद्र पंवार से स्वंय अपराधियों ने किया था एवं उन अपराधियों ने बताया था कि हमने आपकी रेकी भी कर ली थी लेकिन मैं भगवान के आशीर्वाद से उनकी गिरफ्तारी होने के कारण बच गया था।    इस संबंध में मैंने स्वंय आपको व जिले के अधिकारियों को भी शिकायती पत्र दिया था। पिछले दिनों भी दो बाद मुझपर जानलेवा हमला हुआ था जिसमें मैं बाल-बाल बच गया। इसके अतिरिक्त हाल ही में पिछले दिनों खनन माफियाओं पर मेरे द्वारा की गई कार्रवाई के पश्चात् खनन माफिया से सांठ-गांठ कर इन्हीं लोगों ने पूर्व में लोनी में कार्यरत रहें भ्रष्ट एसडीएम आदित्य प्रजापति के साथ मिलकर भी मेरी हत्या की सुपारी एक डासना जेल में बंद एक बड़े अपराधी को दी थी इसकी जानकारी मेरी हत्या की साजिश रचने के दौरान हुई बैठक के दौरान उस माफिया के यहां उपस्थित एक व्यक्ति ने मुझे दी थी। इस संबंध में भी मैंने आपको और डीजीपी उत्तर प्रदेश को अवगत कराया था। मैंने आपकी व पार्टी की मंशा के अनुसार खनन माफिया, भू-माफिया, नशा माफिया, गौ-तस्करों एवं सपा-बसपा की मानसिकता वाले भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सदैव प्रमाण देकर कठोर कार्रवाई कराई है जिसमें दर्जनों अधिकारी निलंबित भी हुए है। 


*विधायक ने कहा नहीं की गई खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की बात कहने पर लगाया गया आरोप, अधिकारी को प्राप्त है पार्टी के ही नेताओं और एसपी देहात का आशीर्वाद*:


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शीर्ष नेतृत्व को लिखे पत्र में दिनांक 27.11.2019 को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ घटित प्रकरण से अवगत कराते हुए कहा कि लोनी में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आशुतोष सिंह से उसका रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने एवं व्यापारियों द्वारा कई शिकायत मिलने के बाद उनसे  यह शिकायत दर्ज करवाई थी कि आपके आने के बाद क्षेत्र में अवैध  मांस की दुकानें, अवैध मांसाहारी होटल व लाइसेंस शुल्क के नामपर व्यापारियों से रिश्वत लेने की शिकायत के साथ-साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है तो उस अधिकारी ने मेरे आॅफिस में आकर खुद मिलने की बात की उसके बाद वह मेरे आॅफिस में आ गए मैंने उन्हें पानी पिलवाने के बाद चाय बनवाने के लिए कहा, उसके बाद मैंने उनसे उपरोक्त विषयों के संबंध में शिकायत कर बताया कि लोनी में 'एयरक्राफ्ट आॅर्डिनेंस' लगता है एवं एक बार यहां मांस एवं हड्डियो के ढेर पर उड़ते हुए पक्षियों से टकराकर वायुसेना का जहाज मिग भी गिर चुका है और यह पूरी विधानसभा हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मात्र एक किलोमीटर पर होने के कारण 'एयरक्राफ्ट आॅर्डिनेंस के अंतर्गत आती है इसलिए कोई भी मांस की दुकान, होटल एवं स्लाॅटर हाउस नहीं खुल सकता तो इसपर श्री आशुतोष सिंह ने उखड़ते हुए कहा, ''मैं मुख्यमंत्री का सबसे खास व्यक्ति हूं और आपको भी मैंने ही प्रथम बार मुख्यमंत्री से मिलने देने के लिए अंदर आने दिया था और आप तो सिर्फ विधायक है, मैंने अपने ही विभाग के मंत्री रहें अतुल गर्ग को राइट टाइम कर दिमाग ठीक कर दिया था और मैं जो चाहूंगा वो करूंगा'' तो मैंने श्री आशुतोष जी को मर्यादा में रहकर बात रखने को कहा जब वह अपशब्दों का प्रयोग करने लगे तो मैंने उनकी शीर्ष अधिकारियों से शिकायत करने और वहां से जाने को कहा तो उसने जाते हुए कहा कि एसपी देहात श्री नीरज जादौन भी मेरे रिश्तेदार है और कुछ घंटों में दिमाग ठीक करवा दूंगा। इसके बाद मैं भी एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गया। इसके बाद शाम में मेरे पास पत्रकारों के फोने आएं कि आपपर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर मारपीट का मुकदमा दर्ज हो रहा है जिसको सुनकर मैं स्तब्ध रह गया। 
     रात लगभग 12 बजे मेरे प्रतिनिधि श्री ललित शर्मा जी का फोन आया कि मुझे पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा है तो मैंने उनसे पुलिस का सहयोग करने को कहा उसके बाद मैं भी लगभग रात्रि डेढ़ बजे थाने पहुंच गया एवं थानाध्यक्ष से पूछा कि क्या हुआ है? तो उन्होंने बताया कि आपके व 10 अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उसी दौरान एक चैकी इंचार्ज ने मुझे बताया कि आपकी पार्टी के पूर्व चैयरमेन व जिलाध्यक्ष आए थे और उन्होंने एसपी देहात से मुकदमा दर्ज करने को कहा तो एसपी देहात ने कहा कि 'खाद्य सुरक्षा अधिकारी मेरे रिश्तेदार है, मैं खुद मुकदमा दर्ज कर उसकी नेतागिरी ठीक करना चाहता हूं लेकिन मुझे कोई उपर से सपोर्ट नहीं है तो जिलाध्यक्ष श्री बसंत त्यागी जी व पूर्व चैयरमेन ने कहा कि ''हमारी पार्टी के संगठन मंत्री जी से बात हो गई है और उसके बाद ही आपपर मुकदमा दर्ज किया गया है।'' साथ ही आपके संज्ञान में लाना है कि यह मुकदमा बिना जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के संज्ञान में लाए दर्ज किया गया है। 


*विधायक ने कहा 300 कऱोड के घोटाले और चुनावों में पैसा लेकर टिकट बांटने वाले है षड्यंत्रकारी, ईमानदारी से कार्य करने का मिल रही है सज़ा, आजीवन जेल में रहूं लगाई जाए ऐसी  धारा*
  विधायक ने लिखा कि मैंने विधायक बनने के बाद शपथ ली थी कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर जनता को न्याय दिलाउंगा लेकिन अब मैं बहुत हताश एवं निराश हूं कि मुझे ईमानदारी से कार्य करने का यह फल मिल रहा है कि मेरी ही पार्टी के ही उस जिलाध्यक्ष जिसने नगर पालिका के चुनावों में संगठन मंत्री के नाम पर करोड़ों रूपए एकत्र किए जिसके वीडियो वायरल हुए एवं सभी समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था एवं पूर्व चैयरमेन जिनपर केंद्रीय मंत्री श्री जनरल वीके सिंह जी के पत्र के बाद भ्रष्टाचार की जांच शुरू हुई और लोकायुक्त ने इसे सही मानते हुए 300 करोड़ के घोटाले में मोहर लगाकर प्रमाणित किया है, वे लोग भ्रष्ट अधिकारियों से मिलकर मुझे जेल भिजवाना चाहते है एवं मेरी व सरकार की लगातार स्वच्छ छवि खराब कर रहे है अंतः आपसे निवेदन है कि मुझपर ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया जाए जिससे मैं आजीवन जेल में रहूं ताकि ये भ्रष्ट नेता और अधिकारी प्रदेश एवं मेरी विधानसभा लोनी की देवतुल्य जनता को लूट सकें और जेल में रहने से मेरी हत्या का षड्यंत्र भी विफल होकर, मैं सुरक्षित रह सकूं।