जिला गाजियाबाद लोनी की जनता रो रही है और एक तरफ बीजेपी के सांसद खा रहे दूध और मलाई लोनी में जलभराव के कारण जनता को काफी इस घटना का सामना करना पड़ रहा है रोज बच्चे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है और ड्यूटी जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण शाम को ड्यूटी से आते वक्त लोगों को काफी जाम का सामना भी करना पड़ता है जिसके कारण पोलूशन का स्तर भी कुछ समय के लिए बढ़ जाता है और बीजेपी के सांसद वी के सिंह ने दिया था लोनी की जनता को आश्वासन कि जल्द ही पूरा होगा लोनी का कार्य परंतु अभी तक नहीं बना लोनी रोड जनता कर रही है नेताओं से गुहार परंतु नहीं होता कुछ भी सुधार आखिरकार कब तक ऐसा सरकार जनता के साथ करेगी व्यवहार कब तक खाएंगे नेता काजू बादाम और दूध मलाई जनता ने कहा सिर्फ सरकार अपने ही कार्यकर्ताओं और अपने ही विधायकों की सुनती है जनता तो सिर्फ एक मोहरा बना रखा है नेताओं ने अगर किसी बीजेपी के कार्यकर्ता या विधायक या महानगर अध्यक्ष के ऊपर कोई भी बात आ जाए तो योगी आदित्यनाथ तुरंत लेते हैं एक्शन परंतु जनता की समस्याओं के लिए कौन लेगा एक्सल
जिला गाजियाबाद लोनी की जनता लोनी रोड पर जलभराव के कारण रोती नजर