हिंदू युवा वाहिनी के नेता को गोलीबारी

*ग्रेटर नोएडा*


*हिंदू युवा वाहिनी के नेता की गोली मारकर हत्या*


हिंदू युवा वाहिनी के नेता की दिल्‍ली से सटे ग्रेटर नोएडा में गोली मार कर हत्‍या कर दी गई है। हत्‍या की जानकारी मिलते ही इलाके के लोगों में सनसनी मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की हत्‍या हुई है वह ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र के अट्टा गुजरान गांव का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि इसका नाम संदीप नागर था। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि गोली किसी अपने ने ही मारी है।


मंगलवार की रात संदीप की मौसी का जमाई और एक और परिचित उसे लेने आया और आज घर से करीब 100 मीटर दूर बांध के पास उसकी गोली लगी डेड बॉडी मिली है। 


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी हत्‍या के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। किसी घर वाले या फिर राजनीतिक दृष्‍टि से उसकी हत्‍या हुई है यह भी जांच की जा रही है।