गोकुलपुरी विधानसभा निगम पार्षद की नई पहल

 रवि चौहान उत्तरी पूर्वी दिल्ली वार्ड नंबर 52 ई के निगम पार्षद कन्हैया लाल वार्ड नंबर 52ई  के सभी घरों में  मच्छर मारने वाली दवाई का अभियान चलाया निगम पार्षद कन्हैया जी ने बताया कि इस कॉलोनी में काफी शिकायतें थी मच्छरों की जो की समस्या मेरे पास आई मैंने तुरंत मच्छर मारने वाली दवाई का छिड़काव प्रत्येक घर में करवाया निगम पार्षद ने बताया कि समय रहते अगर दवाई का छिड़काव ना किया जाए तो बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं जैसे डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों को जनता को सामना करना पड़ता निगम पार्षद कहा कि किसी भी वार्ड में  मच्छरों को उत्पन्न नहीं होने देंगे  और समय समय समय पर दवाई का घरों में छिड़काव  करते रहेंगे  


रवि चौहान के घर मैं मछर मारने वाली दवा का किया छिड़काव परिवार निगम  पार्षद से हुए खुश 

 

 जोहरीपुर अंबेडकर विहार वार्ड नंबर 52 ई की जनता इस अभियान से काफी खुश नजर आई जनता ने बताया कि बीजेपी सरकार के निगम पार्षद कन्हैया लाल जी ने बहुत से ऐसे कार्य किए हैं जो कि जनता के लिए काफी लाभदायक है आरडब्ल्यू के अध्यक्ष रामअवतार और वर्मा जी ने बताया कि निगम पार्षद कन्हैया लाल जनता की सेवा में परस्पर लगे रहते हैं और जनता के बीच आते जाते भी रहते हैं और आर  डब्लू के अध्यक्ष रामअवतार ने बताया कि अभी कुछ समय पहले खंभों पर लगी लाइटें काफी सालों से पुरानी   लगी थी जिनमें  से रोशनी कम आया करती थी कालोनी के लोग काफी उदासीन नज़र आए निगम पार्षद कन्हैयालाल जी ने इन लाइटो को हटवा कर एलईडी लाइट लगवाई जिससे कॉलोनियों में चमचम आहट मची है ओर कालोनी के लोग बड़े। ही खुश दिखाई दिए यह लाइट प्रत्येक खंभे पर लगाई गई है और पुरानी लाइटों को उतारकर नगर निगम में जमा करा दिया गया जनता ने बताया कि जिस दिन निगम पार्षद के चुनाव हुए थे और जीत में कन्हैया लाल को जीत हासिल हुई थी उसी दिन से  निगम पार्षद का काम सभी कॉलोनियों मैं शुरू हो गया था सुबह होते ही सफाई करमचारी रोड पर झाड़ू मारते नजर दिखाई दिए और समय पर नालियों की सफाई होने लगी और यह काम अभी तक उसी ढंग से चल रहा है जनता ने निगम पार्षद को बहुत ही आभार व्यक्त किया सफाई का विशेष ध्यान रखते हैं निगम पार्षद