रवि चौहान बयूरो नार्थ ईस्ट दिल्ली ज़ी टीवी नगर में स्थित टीवी का एशिया का नंबर वन हॉस्पिटल राजन बाबू अस्पताल में मरीजों की देखरेख और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया आपको बता दें कि पहले की स्थिति इस अस्पताल की काफी बिगड़ी हुई थी सोशल मीडिया के वीडियो के आधार पर देखा गया कि डॉक्टर मरीजों के पास कभी भी वार्डों में नहीं जाया करते थे मरीज तड़प कर अपनी जान दे दिया करते थे कुछ मरीजों का कहना था कि डॉ 2 मिनट के लिए हमारे पास वार्ड में आते हैं और चले जाते थे उसके बाद अगर किसी मरीज को ज्यादा परेशानी होती है तो कोई उन्हें बुलाने के लिए जाता था तो डॉक्टर डरा धमका के उन्हें भगा दिया करते थे इसके बाद कुछ साल बीत जाने के बाद एशिया का नंबर वन टीवी अस्पताल मैं आज मरीजों की देखरेख बहुत ही अच्छे ढंग से की जा रही है वार्डों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है राजन बाबू हॉस्पिटल कि सीएमओ डॉ सुनीता ने बताया कि हम परस्पर यहां पर सफाई अभियान चलाते हैं और पूरे अस्पताल में सफाई की व्यवस्था बनी रहती है और हमारी सिक्योरिटी इसमें काफी हमारी मदद करती है और मरीजों को अच्छे से अच्छा इलाज देने कि हम पूरी कोशिश में जुटे हुए हैं हम भारत को टीवी मुक्त बनाने में जुटे हुए हैं
टीवी के रोगी डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमन से हुए बहुत खुश
रोगियों के लिए नए पर्चे की डाटा एंट्री ऑपरेटर सुमन कार्यशैली को मरीजों ने काफी अच्छा बताया कि कितनी भी भीड़ हो सुमन ऑपरेटर की टाइपिंग स्पीड काफी तेज होने के कारण मरीजों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ता है
राजन बाबू हॉस्पिटल की सीएमओ डॉ सुनीता ने बताया कि
टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो 'ट्यूबरक्लोसिस' नामक जीवाणु से होता है। यह बीमारी आपके फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावित करती है। इसके अलावा यह शरीर के अन्य हिस्सों जैसे दिमाग, रीढ़ की हड्डी को भी नुकसान पहुंचाती है। टीबी को ठीक होने में अधिक समय लगता है, इसलिए इसे ठीक करने के लिए आपको चिकित्सीय उपचार की जरूरत होती है। इलाज के साथ ही साथ टीबी को ठीक करने में आहार भी बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाता होता है। डॉक्टर हमेशा सलाह देते हैं कि टीबी रोगियों को सबसे पहले अपने पाचन शक्ति को मजबूत बनाना चाहिए। टीबी से ग्रसित रोगियों में कमजोरी की समस्या बहुत सामान्य है, इसलिए ऐसे खाद्य पदार्थों को खाना चाहिए, जिससे पर्याप्त उर्जा मिल सके।
इसके अलावा टीबी रोगियों को यह पता होना चाहिए कि इस बीमारी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं और किन चीजों से परहेज करना चाहिए और किन चीजों से नहीं। टीबी के दौरान स्वस्थ्य आहार आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि यह आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ-साथ ये आपकी शरीरिक क्षमता को भी बढ़ता है। शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए निम्न खाद्य पदार्थों को खाएं। इसके साथ ही साथ दिन में कम से कम 3 बार भोजन जरूर करें।
- टीबी में क्या खाना चाहिए -
- टीबी में रवा का लड्डू खाना चाहिए -
- टीबी में खिचड़ी खाना चाहिए -
- टीबी में दूध और पनीर खाएं -
- टीबी में फल खाना चाहिए -
- टीबी में खाएं सब्जियां -
- साबुत अनाज खाना चाहिए क्षय रोग में -
- टीबी में परहेज और क्या नहीं खाना चाहिए -
- टीबी में तले हुए खाद्य पदार्थों न खाएं -
- टीबी में खराब फैट (ट्रांस फैट) वाले खाद्य पदार्थ नहीं खाना चाहिए -
- टीबी में रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ न खाएं -
- टीबी में कॉफी और चाय न पीएं -
- टीबी में न करें धूम्रपान और शराब का सेवन -
टीबी में क्या खाना चाहिए -
- टीबी में रवा का लड्डू खाना चाहिए -
- टीबी में खिचड़ी खाना चाहिए -
- टीबी में दूध और पनीर खाएं -
- टीबी में फल खाना चाहिए -
- टीबी में खाएं सब्जियां -
- साबुत अनाज खाना चाहिए क्षय रोग में -