देश भर की खबर

[13/11, 2:21 PM] +91 93104 40043: *लखनऊ -*
लखनऊ चेतन चौहान का बयान, 'शिकायतों पर जांच कराई जा रही है, नोयडा में मिली शिकायतों पर जांच कराई जा रही, दोषियों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो कार्रवाई की जाएगी, अभी सिर्फ नोएडा मामले की जांच कराई जा रही है।'
[13/11, 2:23 PM] +91 93104 40043: *नोएडा एसएसपी वैभव कृष्ण ने खोला होमगार्ड ड्यूटी में घोटाला, डीजीपी के निर्देश के बाद कराई FIR -*



नोएडा. उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में होमगार्डों की कथित तौर पर फर्जी हाजिरी लगाकर सरकार को करोड़ों रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है. शासन स्तर की एक समिति ने मामले में जांच शुरू कर दी है. उधर मामले में पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एसएसपी नोएडा को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दे दिए हैं. एसएसपी के आदेश से घोटालेबाजों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है.


*4 सदस्यीय टीम कर रही है जांच -*



बता दें कि मामले में एसएसपी ने अपनी खुद की जांच के बाद होमगार्ड विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा लिखने की संस्तुति की थी, लेकिन शासन ने अपने स्तर से भी जांच कराने का निर्णय लिया. अब इस मामले की जांच चार सदस्यीय टीम कर रही है.


 
एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि होमगार्डों की ड्यूटी में बड़ा घोटाला हुआ है. कुछ होमगार्ड ड्यूटी पर नहीं आते, लेकिन विभाग के अधिकारी थानों में उनकी उपस्थिति दिखाकर उनका वेतन निकाल लेते हैं. यह पूरा खेल होमगार्ड विभाग के एक संगठित गिरोह के माध्यम से होता है. पुलिस कप्तान ने बताया कि जब उन्होंने अपने स्तर से जांच हैं



*जांच के लिए डीजी होमगार्ड ने बनाई समिति -*



एसएसपी ने बताया कि इस मामले में उन्होंने शासन को पत्र लिखा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की. उनके द्वारा सरकार को पत्र लिखे जाने के बाद होमगार्ड महानिदेशक ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति बनाई. समिति में एसएसओ, लखनऊ मुख्यालय सुनील कुमार, मिर्जापुर के जिला कमांडेंट शैलेंद्र प्रताप सिंह, बागपत की मंडल कमांडेंट नीता भारती और मेरठ के मंडल कमांडेंट डीडी मौर्या शामिल हैं. इस समिति ने जनपद गौतमबुद्ध नगर में जांच की है।


*थानों से मिली फर्जी मुहर और पत्रावलियां -*



उन्होंने बताया कि जांच टीम के सदस्यों ने जिले के एक-एक थाने में जाकर 12 से 13 घंटे तक पत्रावालियों की जांच की जिसमें होमगार्ड की सबसे ज्यादा फर्जी उपस्थिति नॉलेज पार्क थानांतर्गत पाई गई हैं. जांच अधिकारियों ने कई थानों की फर्जी मुहर के साथ-साथ पत्रावलियों को भी जब्त किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फर्जी उपस्थिति के आधार पर होमगार्ड जवानों के खाते में पैसा चला जाता था. घोटाले में शामिल लोग बाद में जवानों से अपना हिस्सा ले लेते थे.


*दो महीने में करीब साढ़े 7 लाख का घोटाला आया सामने-*


एसएसपी ने बताया करीब 5 थानों के सैंपल लिए गए थे. इसमें 2 महीने में करीब साढे़ सात लाख का घोटाला सामने आया है. अगर वहीं पूरे प्रदेश स्तर में इस तरह की गड़बड़ी की जा रही है तो करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आएगा. जिसमें जांच के बाद ही कई बड़े चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं.


बता दें कि जनवरी 2019 में नियुक्त होने के बाद जिस तरह एसएसपी नोएडा ने लगातार कई भ्रष्टाचार के मामले खंगाल खंगाल कर निकाले उससे पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया. लेकिन जिस तरह से नोएडा एसएसपी को जनता और प्रदेश की सरकार से वाहवाही मिली वो वाकई काबिले तारीफ है. नोएडा में धीरे धीरे अपराध का ग्राफ गिरता चला गया फिर जाम के झाम से निजात मिली और अब भ्रष्टाचार के खिलाफ चली मुहिम भी जल्द अच्छे परिणाम लाएगी ।
[13/11, 2:25 PM] +91 93104 40043: *आगरा -*
आगरा होमगार्ड के वेतन में घोटाले का मामला, नोएडा के बाद आगरा एसएसपी हरकत में, एसएसपी आगरा के आदेश पर होगी जांच, तीन एडिशनल एसपी करेंगे जांच, आगरा में तैनात हैं करीब 1500 होमगार्ड्स।
[13/11, 2:26 PM] +91 93104 40043: *दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी बुरा हाल -*


   
दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही स्मॉग का असर दिखाई दिया. पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट, यमुना बाजार, तीस हजारी में स्मॉग की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही.


दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की सुबह एक बार फिर प्रदूषण भरे वातावरण के साथ हुई. राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी में रहा. दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही स्मॉग का असर दिखाई दिया. पुरानी दिल्ली के कश्मीरी गेट, यमुना बाजार, तीस हजारी में स्मॉग की वजह से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही.


वहीं दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद में भी आलम कुछ ऐसा ही रहा. राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता 467 दर्ज की गई जो कि खतरनाक/गंभीर श्रेणी में है. दिल्ली के लोधी रोड में पीएम-10 की मात्रा 303 और पीएम-2.5 का स्तर 406 दर्ज किया गया. वहीं नोएडा की बात करें तो यहां पीएम 10 का स्तर 539 और पीएम 2.5 का लेवल 572 दर्ज किया गया जो की खतरनाक स्तर  पर है. ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 458 दर्ज किया गया. यहां पीएम 10 का लेवल 424 और पीएम 2.5 का लेवल 458 रहा.



फरीदाबाद में एयर वायु की गुणवत्ता का स्तर 441 रहा जो की खतरनाक श्रेणी में आता है. गुरुग्राम में आलम कुछ ऐसा ही रहा. यहां वायु की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर रही. यहां पीएम 10 का लेवल 407 रहा और पीएम 2.5 का लेवल 511 दर्ज किया गया ।
[13/11, 2:30 PM] +91 93104 40043: *दिल्ली -*
 दिल्ली NCR में औद्योगिक निर्माण बंद रहेगा, वायु प्रदूषण को लेकर प्रतिबंध जारी रहेगा, लागू प्रतिबंध को 14 नवम्बर तक बढ़ाया गया, दिल्ली सरकार ने प्रतिबंध का समय बढ़ाया, औद्योगिक निर्माण,जनरेटर पर प्रतिबंध रहेगा ।
[13/11, 2:31 PM] +91 93104 40043: *ग्रेटर नोएडा -*
ग्रेटर नोएडा में दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म का प्रयास, दोनों आरोपी गिरफ्तार,सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र का मामला ।
[13/11, 2:32 PM] +91 93104 40043: *ग्रेटर नोएडा सड़क पर पड़ी रही बेटियों की लाशें, पास से गुजर गये पिता और भाई -*



ग्रेटर नोएडा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात हुए हादसे में यासीन का परिवार खत्म हो गया। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त पीड़ित और उसका बेटा दूसरी गाड़ी में थे और वह हादसे वाली गाड़ी के पीछे चल रहे थे। हादसा  के बाद  मौके पर जमी भीड़ को देखकर भी वो घटनास्थल पर नहीं रुके। घटनास्थल से आगे निकलने के बाद उन्हें हादसे का पता चला।


*दो बहनें नहीं गयी थी समारोह में -*


मिठ्ठेपुर के रहने वाले यासीन के बेटे मोइन ने बताया कि उनके परिवार में किसी ने गलती होने पर भी उनकी बहनों को उंगली नहीं लगाई। जबकि हादसे में उनकी तीन बहनों सुमाइला, रिहाना और अक्शा की जान ले ली।  उन्होंने बताया कि दो बहनें शाहीन और शाहिना समारोह में पारिवारिक कारणों से नहीं आईं थी।


*दो कार से लौट रहे थे परिजन -*


शेष परिवार के सदस्य दो कार में समारोह से लौट रहे थे। हादसे का शिकार हुई ईको वैन आगे चल रही थी और उनकी कार पीछे थी। मोइन ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाली शुमाइला 9वीं की छात्रा थी। रिहाना व अक्शा भी पढ़तीं थीं। हादसे में जान गंवाने वाले चाचा आसीन प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे।


*एक्सप्रेस-वे पर नहीं लगे है कमरे -*


पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी कैमरे केवल टोल प्लाजा पर लगे हैं। इसके चलते हादसे के संबंध में कोई भी ठोस जानकारी नहीं हो पाई। लेकिन हादसा इतनी गंभीर था कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक के छोटे टुकड़े वैन में घुस गए थे। सीसीटीवी न लगा होने के कारण पुलिस को आरोपी चालक को तलाश करने में परेशानी हो रही है।


*निकाह में भात देने गये थे -*


हादसे के दौरान वैन की रफ्तार लगभग 100 किमी प्रति घंटा बताई गई है। ये भी पता चला है कि गति का उल्लंघन करने पर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र स्थित एक्सप्रेसवे पर चालान भी नहीं किया जा रहा है।  दें कि बुलंदशहर जिले के गुलावठी कोतवाली क्षेत्र स्थित मिठ्ठेपुर गांव के आसीन व उसके भाई यासीन का परिवार रविवार को हरियाणा के बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर-53 में रिश्तेदार युवती के निकाह में भात देने गया।


*इन्होने तोडा दम -*


हादसे में सबसे पहले मिठ्ठेपुर की शमसीरा (60), आसीन (48), सुमाइला (15), चालक शाकिर (25) और लिसाड़ी गेट की फरजाना को मृत घोषित किया गया। बाद में रिहाना (18) ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल रेहान, रुबियान और फरहान का जिम्स में उपचार चल रहा है। वहीं, दिल्ली स्थित एम्स में शबनम (38), मुशर्रफ (19) व सिदरा (11) उपचाराधीन हैं। जबकि अक्सा (6) ने दम तोड़ दिया ।
[13/11, 2:34 PM] +91 93104 40043: *_कर्नाटक_* 



सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के 17 अयोग्य विधायकों को बड़ी राहत दी है.
 कोर्ट ने स्पीकर के अयोग्य ठहराए जाने के फैसले को कायम रखा,
 लेकिन विधायकों को उपचुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है.
 कोर्ट ने कहा कि सभी अयोग्य विधायक चुनाव लड़ सकते हैं.
[13/11, 2:35 PM] +91 93104 40043: *ग्रेटर नोएडा में अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा, तीन गिरफ्तार -*


 


 ग्रेटर नोएडा स्थित वैनिश मॉल में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।


एसपी देहात रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को बीटा-2 थाना में एक सूचना प्राप्त हुई थी कि वैनिश मॉल में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन किया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने देर रात मॉल में छापा मारकर हुक्का बार को सील कर दिया और मौके पर मौजूद तीन संचालक को हिरासत में ले लिया गया। जिसे आवश्यक पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि मौके से कुछ छात्र छात्राओं को भी हिरासत में लिया गया था। जिनको आवश्यक निर्देश देकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।


एसपी देहात ने बताया कि बुधवार को जांच की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी, उसके बाद उनके निर्देश के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
[13/11, 2:35 PM] +91 93104 40043: *महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध का भाजपा आनंद उठा रही है : शिवसेना -*



मुम्बई, शिवसेना ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में दूसरी पार्टियों के सरकार गठन की मुश्किलों का भाजपा आनंद उठा रही है।


महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की केन्द्र को भेजी उस रिपोर्ट के बाद यह निर्णय लिया गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सभी प्रयासों के बावजूद वर्तमान हालात में राज्य में स्थिर सरकार का गठन संभव नहीं है। हालांकि उनके इस फैसले की गैर-भाजपा दलों ने खुलकर आलोचना की है।


गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के 19वें दिन जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच कांग्रेस-राकांपा ने कहा था कि उन्होंने सरकार बनाने के लिए शिवसेना को समर्थन देने के प्रस्ताव पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया। शिवसेना की ओर से दोनों दलों को यह प्रस्ताव सोमवार को मिला और वह अभी इस पर विचार करना चाहते हैं।


पिछले महीने हुए विधानसभा चुनाव में कुल 288 सदस्यीय सदन में से भाजपा के हिस्से में 105 सीटें आयी थीं जबकि शिवसेना को 56, राकांपा को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं।


सत्ता में साझेदारी को लेकर नाराज शिवसेना ने भाजपा के बिना राकांपा-कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का प्रयास किया। लेकिन ऐसा नहीं होने पर पार्टी मंगलवार को उच्चतम न्यायालय पहुंच गयी। शिवसेना ने अपनी अर्जी में राज्यपाल के फैसले को चुनौती देते हुए मामले की तत्काल सुनवाई करने का अनुरोध किया।


इससे पहले भाजपा ने पर्याप्त संख्याबल नहीं होने का हवाला देते हुए रविवार को सरकार बनाने में असमर्थता जताई थी।


शिवसेना ने दावा किया, '' अगर 105 विधायकों वाला दल सरकार नहीं बना पा रहा, तो दूसरों को तो निश्चित ही दिक्कत आएगी। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सबसे बड़ी पार्टी इस परिस्थिति का आनंद उठाए। इस रवैये के कारण ही महाराष्ट्र इस स्थिति में पहुंचा है। ''


उसने कहा कि सबसे बड़े दल को सरकार बनाने के लिए 15 दिन का वक्त दिया गया लेकिन शिवसेना को महज 24 घंटे..।


शिवसेना ने कहा कि सभी विधायकों से हस्ताक्षर कैसे कराए जा सकते हैं, जबकि कुछ राज्य के बाहर हैं? ''यह राज्य तंत्र का दुरुपयोग है? ''


उसने कहा, '' यह स्पष्ट होने के बावजूद की तीनों दलों (शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा) को सही समन्वय स्थापित करने की जरूरत है, राजभवन ने केवल 24 घंटे दिए और आवश्यक समर्थन जुटाने में विफल रहने के बाद, भाजपा इस पर खुश मनाती दिखी, यह अच्छा संकेत नहीं है।''


शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोई सरकार ना बनने को लेकर अधिक खुश है।


मराठी दैनिक समाचार पत्र ने कहा, '' जो लोग राजनीति में नैतिकता की बात करते हैं, वर्तमान राजनीति में वे ही सबसे अधिक विघटनकारी हैं।''


इसमें आरोप लगाया गया कि विपक्ष में बैठने का भाजपा का फैसला उसकी रणनीति नहीं बल्कि किसी साजिश का हिस्सा है।


शिवसेना ने कहा, '' जनादेश भाजपा और शिवसेना के लिए था। अगर भाजपा ने अपना वादा पूरा किया होता तो हमें कोई और विकल्प नहीं खोजना पड़ता। भाजपा अगर सिद्धांतों, नैतिकता और शिष्टाचार की पार्टी होने की बात करती है, तो विधानसभा चुनाव के बाद उसे इसका पालन करना चाहिए था।''
[13/11, 2:36 PM] +91 93104 40043: *आईसीयू में लता मंगेशकर, हालत नाजुक, सेलेब्स ने मांगी दुआएं -*


 



स्वर कोकिला लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। लता की हालत स्थिर लेकिन गंभीर बनी हुई है। लता दीदी की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआएं लगातार मांगी जा रही हैं। सोशल मीडिया में भी सेलेब्रिटीज़ और फैंस दुआएं मांग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेश्कर फेफड़ों के गंभीर इंफेक्‍शन से जूझ रही हैं।


 



इंटरनल मेडिसिन फिजिशन, डॉक्‍टर प्रतित समदानी ने टीओआई से बातचीत में बताया है, 'उन्‍हें निमोनिया हुआ है। साथ ही लता का बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है। उनकी हालत अभी भी लगातार गंभीर ही बनी हुई है। हालांकि पिछले कुछ समय में थोड़ा सुधार आया है। बायां वेट्रिकुलर ही हृदय को सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता है। शरीर के सामान्‍य और स्वस्थ तरीके से काम करने के लिए इसका ठीक होना बहुत जरूरी है।


 



रविवार रात 2 बजे सांस लेने में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। तब से उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। शबाना आजमी ने लता के जल्‍द सेहतमंद होने की दुआ की है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्‍छी होकर घर वापस आ जाएं। वहीं इससे पहले हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दुआ मांगी थी। हेमा ने लिखा, भगवान उन्हें ताकत दें।
[13/11, 2:38 PM] +91 93104 40043: *प्रयागराज -*


एम पी / एम एल ए कोर्ट में हाजिर हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार "लल्लू" । इस दौरान प्रमोद तिवारी,हसीब अहमद एंव अन्य कांग्रेसी नेता भी कोर्ट में रहे मौजूद ।
[13/11, 2:39 PM] +91 93104 40043: *खास खबरे -*



लखनऊ-गन्ना पर्चियां पोर्टल पर देख सकेंगे किसान,गन्ना किसानों को जानकारी के लिए गन्ना समितियों और चीनी मिलों के नही लगाने होंगे चक्कर,गन्ना विभाग के वेब पोर्टल और ई-गन्ना मोबाइल एप पर उपलब्ध होंगी सभी जानकारियां,सीएम योगी आज शाम 4 बजे लोकभवन में इस सुविधा का करेंगे शुभारंभ ।


 



आगरा- पूर्व सांसद चौधरी बाबूलाल के खिलाफ वारंट जारी,7 साल पुराने  3 अपराधिक मुकदमा में अदालत ने जारी किया वारंट,आगरा फतेहपुर सीकरी से भाजपा के सांसद रह चुके है चौधरी बाबूलाल,वर्ष 2012 में दर्ज हुए थे मुकदमे,कोर्ट में लंबे समय से हाजिर नहीं हो रहे हैं पूर्व सांसद।


 


बरेली - पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया, 6 महिलाएं गिरफ्तार की गईं, दलाल फरार, इज़तनगर के सनसिटी विस्तार का मामला।
[



ब्रेकिंग सुप्रीम कोर्ट - केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के जाने पर फैसला कल। SC ने पिछले साल हर उम्र की महिला को वहां जाने की इजाज़त दी थी। इसके खिलाफ दायर याचिकाओं में कहा गया है कि मंदिर में विराजमान भगवान अयप्पा नैसिक ब्रह्मचारी माने जाते हैं। 10 से 50 की उम्र की महिलाओं को इसलिए रोका जाता है।


 


ब्रेकिंग दिल्ली - राफेल विमान सौदे को लेकर दाखिल पुनर्विचार याचिकाओं पर SC कल फैसला देगा। SC ने विमान सौदे की जांच करवाने की मांग ठुकरा दी थी। यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, प्रशांत भूषण ने फैसले में बदलाव की मांग की है। इसी मामले में गलतबयानी के लिए राहुल गांधी को अवमानना का नोटिस भी जारी हुआ था।


 


ब्रेकिंग - पीलीभीत में डेंगू की किट हुई शार्ट, डेंगू मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या, मरीज निजी अस्पताल जाने पर मजबूर, सीएचसी में मरीज डेंगू किट से वंचित, पूरनपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का मामला।


 


ब्रेकिंग - शिवसेना राज्यपाल की तरफ से उचित समय न मिलने की शिकायत वाली अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग नहीं करेगी। पार्टी के वकील ने कहा है कि राष्ट्रपति शासन के बाद पुरानी याचिका मेंशन करने का मतलब नहीं रह गया। राष्ट्रपति शासन को चुनौती देने को याचिका दाखिल करने का अभी फैसला नहीं हुआ है।


 


ललितपुर - स्कूली बस ने बाइक सवारों को कुचला, छात्र की मौके पर मौत, चाचा गंभीर घायल, भतीजे को स्कूल छोड़ने जा रहा था चाचा, गंभीर घायल को अस्पताल भेजा गया, पुलिस ने स्कूली बस को कब्जे में लिया, पाली थाना क्षेत्र ग्राम बछलापुर की घटना।


 


महराजगंज - नगर पंचायत घुघली का प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया निरीक्षण, आवास योजना में लापरवाही पर बिफरे मंत्री, कार्य मे सुधार लाएं अधिकारी, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण कर दी चेतावनी, ब्लाक परिसर में गंदगी देख जताई नाराजगी।


 


ब्रेकिंग दिल्ली - पूर्व सीएम मधु कोड़ा पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, झारखंड के पूर्व सीएम हैं मधु कोड़ा, चुनाव लड़ने की रोक को दी चुनौती, आयोग ने 2017 में अयोग्य ठहराया था, कोर्ट शुक्रवार को याचिका पर करेगा सुनवाई।


 


ब्रेकिंग आगरा - होमगार्ड के वेतन में घोटाले का मामला, नोएडा के बाद आगरा एसएसपी हरकत में, एसएसपी आगरा के आदेश पर होगी जांच, तीन एडिशनल एसपी करेंगे जांच, आगरा में तैनात हैं करीब 1500 होमगार्ड्स।
[



ब्रेकिंग - कर्नाटक मामले में तत्कालीन स्पीकर की तरफ से पेश होने वाले अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- SC ने स्पीकर की 95% बातों को सही करार दिया। सिर्फ यह कहा कि विधायकों को फिर चुनाव लड़ने से नहीं रोका जा सकता है।


 


SC के इस आदेश के बाद येदियुरप्पा सरकार को नैतिकता के आधार पर बने रहने का हक नहीं।


 


 मेरठ - बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों का प्रदर्शन, पीएफ घोटाले के विरोध में सड़कों पर उतरे JE, कलेक्ट्रेट पर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी, सरकार से घोटाले में गई रकम वापसी की मांग, मांग न मानी तो करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल।


 


 मेरठ सीएमओ बने डॉक्टर ने ठुकराई पदवी, सीएमओ नहीं, डॉक्टर ही बने रहना है, जिला अस्पताल में डॉक्टर हैं RK गुप्ता, मंत्री से कहा डॉक्टर ही बने रहना है, डॉक्टर ने सीएमओ बनने से किया इंकार, निजी दिक्कतों के चलते बना रहे थे CMO, शाहजहांपुर के CMO बनाए गए हैं डॉ. आरके गुप्ता।


 


लखनऊ - वक्फ बोर्ड ने बाबरी रिकॉर्ड डिलीट करने की प्रक्रिया शुरू की, फैसला आने के बाद वक्फ फैजाबाद 26 डिलीट, वक्फ को डिलीट कर SC को जानकारी देगा , प्रदेश और केन्द्र सरकार को भी जानकारी देगा, प्रमाण पत्र के साथ भेजी जाएगी जानकारी, सुन्नी वक्फ बोर्ड इसकी जानकारी देगा।
[13/11, 2:40 PM] +91 93104 40043: *ब्रेकिंग बिजनौर -*


रात्रि में कस्बा बास्टा में ब्लास्ट होने से मचा हड़कंप। मौके पर पहुँची पुलिस जांच में जुटी।एक युवक को घायल अवस्था  किया गया मेरठ रैफर।
[13/11, 2:42 PM] +91 93104 40043: *शरद पवार -सोनिया गांधी के बीच हुए एक फोन कॉल ने चौपट कर दिया शिवसेना का प्लान -*


 


शिवसेना बीती शाम तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के समर्थन से महाराष्ट्र की सत्ता में आने की आशा कर रही थी। उसे लग रहा था इन पार्टियों का साथ मिलने से विधानसभा में उसकी संख्या 154 पर पहुंच जाएगी, जो बहुमत से 9 सीटें ज्यादा होगा। केवल एक चीज जिसने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया वो थी ग्यारहवें घंटे में में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी नेता शरद पवार के बीच फोन पर होने वाली बातचीत।


सूत्र बताते हैं कि सोमवार शाम तक सोनिया गांधी का वैचारिक रूप से विपरीत शिवसेना को समर्थन देने को लेकर नरम रुख था। लेकिन ठीक समय पर शरद पवार के सोनिया गांधी को किए गए एक फोन कॉल ने कांग्रेस की अनिच्छा को बढ़ा दिया। सुबह कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी ने शिवसेना को समर्थन देने का विरोध किया और चर्चाओं को लेकर आपत्ति जताई। उनका मानना है कि शिवसेना की हिंदुत्व समर्थक और कट्टर विचार वाली छवि की वजह से कांग्रेस को चुनावी नुकसान होगा।


उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंथनी और केसी वेणुगोपाल, मुकुल मिस्चानी और राजीव सातवें का समर्थन करते हुए ये तर्क रखा। वहीं इसे लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस नेताओं जैसे सुशीलकुमार शिंदे, अशोक चौहान, पृथ्वीराज चौहान, बालासाहेब गले ने बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए शिवसेना को समर्थन देने के कदम को सही माना। शाम 5 बजे के करीब उद्धव ठाकरे ने सोनिया गांधी को फोन किया और समर्थन देने का औपचारिक निवेदन किया।


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वे विचार करने के बाद उनसे वापस बात करेंगी लेकिन लगभग 1 घंटे बाद ही शरद पवार ने सोनिया गांधी से बात की और कुछ अनिच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि शिवसेना को समर्थन देने का वादा करना जल्दबाजी होगी। पवार ने कथित तौर पर सोनिया गांधी से कहा कि शक्ति बंटवारे को लेकर कई पहलुओं पर अभी भी बातचीत की जरूरत है, और उन्होंने शिवसेना को समर्थन का पत्र नहीं दिया है।
[13/11, 2:42 PM] +91 93104 40043: *बड़ी खबरें..*



कैब ड्राइवरों की दो दिवसीय हड़ताल आज से।


वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अपने अमेरिकी समकक्ष रॉबर्ट लाइटहाइजर से मुलाकात आज।


सुप्रीम कोर्टः कर्नाटक के अयोग्य कांग्रेस-जेडीएस विधायकों की याचिका पर फैसला आज।


सीजेआई दफ्तर पर आरटीआई कानून लागू हो या नहीं, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज।


फ्रांसः सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली खैरे से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर।



यूपी: सहारनपुर में तैनात रहे दो पूर्व IAS अफसरों के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मुकदमा।


झारखंड चुनावः 50 सीटों पर लड़ेगी लोकजन शक्ति पार्टी, 5 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी।


महाराष्ट्र में सरकार पर रारः कांग्रेस ने अपने विधायकों को जयपुर से मुंबई बुलाया।


इजरायल और फिलीस्तीन के बीच हिंसक झड़प, फिलीस्तीनी कमांडर मारा गया।


ब्राजील के दौर पर PM मोदी, BRICS SUMMIT में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे।
[13/11, 2:42 PM] +91 93104 40043: *बिग ब्रेकिंग -*
इटावा इकदिल के लुधियात मुहाल निवासी मनोज कुमार राजपूत 25 की हत्या के बाद हंगामा,
आगरा कानपुर हाइवे पर जाम, पथराव, एक दरोगा पत्रकार समेत कई घायल, उग्र लोगो ने पुलिस पर किया पथराव,
पुलिस गुस्साये लोगो को समझाने में जुटी।
पुलिस के बड़े अफसर मौके के लिए रवाना ।
[13/11, 2:44 PM] +91 93104 40043: *इलाहाबाद हाई कोर्ट ने UP TET 2019 में आर्थिक पिछड़े अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं देने पर सरकार से मांगा जवाब -*



इलाहाबाद हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2019) में आर्थिक पिछड़े अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ नहीं देने पर जानकारी मांगी है।यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने विनय कुमार पांडेय व अन्य की याचिका पर दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 14 नवंबर की होगी। याचिका में कहा गया है कि संसद ने संविधान के 103वें संशोधन के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की है। इसकी अधिसूचना भी 18 फरवरी 2019 को जारी की जा चुकी है और कानून भी प्रभाव में आ चुका है। इसके बावजूद राज्य सरकार की ओर से जारी यूपी टीईटी 2019 के विज्ञापन में आर्थिक रूप से पिछड़े अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण की व्यवस्था नहीं की गई है, जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष आरक्षित वर्गों को न्यूनतम अंक में पांच प्रतिशत की छूट प्रदान की गई है।कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से जारी यह विज्ञापन 18 फरवरी 2019 को जारी अधिसूचना के विपरीत है। याचिका के अनुसार यूपी टीईटी 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर 2019 है। ऐसे में अभ्यर्थियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वह स्वयं का भविष्य अंधकारमय पा रहे हैं।यूपी टीईटी 2019 के लिए अब तक करीब साढ़े पांच लाख पंजीकरण हो गए हैं। इस पर परीक्षा संस्था ने दावेदारों से कहा है कि अंतिम तारीख बढ़ेगी नहीं। इसलिए तय समय में प्रक्रिया पूरी कर लें, अन्यथा अपूर्ण आवेदन निरस्त कर दिए जाएंगे और कोई प्रत्यावेदन मान्य नहीं होगा। पंजीकरण व आवेदन की प्रगति धीमी है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करके फाइनल प्रिंट नहीं निकाला है या फिर अब तक आवेदन नहीं किया है, वे हर हाल में 20 नवंबर तक आवेदन अंतिम रूप से पूर्ण कर लें और प्रिंट निकाल लें, अन्यथा उनके आवेदन अपूर्ण होंगे और अंतिम तारीख में बढ़ोतरी नहीं होगी। अधूरे आवेदनपत्रों को अपूर्ण मानते हुए निरस्त किया जाएगा, इसकी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की ही होगी।
[13/11, 2:45 PM] +91 93104 40043: *39 करोड़ के गबन में ब्रह्मावर्त कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ समेत 13 पर मुकदमा -*


 


ब्रह्मावर्त कोऑपरेटिव बैंक में हुई अनियमितता मामले में बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) व उप महाप्रबंधक समेत 13 व्यक्तियों के खिलाफ गोविंदनगर थाने में धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि प्रबंधक व कर्मचारियों ने मिलकर खाता धारकों के करीब 39 करोड़ रुपये का घोटाला किया।आरबीआइ ने बैंक में अनियमितताएं उजागर होने के कारण तीन जुलाई 2018 को बैंक का लाइसेंस निरस्त कर कामकाज पर रोक लगा दी थी। सात जुलाई को आरबीआइ के निर्देश पर सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त को लिक्विडेटर नियुक्त किया गया था ताकि खाताधारकों को बैंक की संपत्तियों की नीलामी व बिक्री कर जमा धन वापस दिलाया जा सके और क्षतिपूर्ति दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके। इसी बीच सहकारिता विभाग ने अपर जिला सहकारी अधिकारी उमेश कुमार राठौर की अध्यक्षता में सहकारी निरीक्षक सुरेंद्र वर्मा व अरविंद कुमार सिंह की समिति बनाकर जांच के निर्देश दिए थे।अध्यक्ष के मुताबिक अब जांच में सामने आया है कि रतनलाल नगर निवासी बैंक के सचिव व मुख्य कार्यपालक अधिकारी आशुतोष कुमार मिश्रा, उनकी पत्नी व बैंक की उपमहाप्रबंधक किरण मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक बेटे गौरव मिश्रा व उनके साथ ही बैंक के अधिकारी दिनेश कुमार दीक्षित, विजय प्रताप सिंह, केएस त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी, संजीव बाजपेई, विनोद कुमार गंगवार, गिरीश अवस्थी, चंद्रमोहन पांडेय, सत्यजीत अवस्थी, अतुल शुक्ला ने 38,99,09,153 रुपये की धोखाधड़ी व वित्तीय अनियमितता की।वर्ष 2008 में बैंक खुलने के कुछ समय बाद ही यह विवादों में घिर गया था। शहर ही नहीं आसपास जिलों के लोगों ने भी इसमें अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जमा की थी लेकिन वर्ष 2015 में अचानक बैंक के अधिकारियों ने वित्तीय संकट दिखाना शुरू कर दिया। इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए और 31 हजार खाताधारकों के करीब 45 करोड़ रुपये फंस गए।रतनलाल नगर स्थित बैंक के मुख्यालय सहित बैंक की शहर में नौ शाखाएं थीं। लेकिन दो वर्ष पूर्व खर्च घटाने के निर्देश होने पर तीन शाखाओं का विलय किया गया था। इसके बाद केवल छह शाखाएं रतनलाल नगर के अलावा यशोदा नगर, काकादेव, डिप्टी पड़ाव, बारादेवी, बर्रा आठ में थीं। पिछले साल आरबीआइ की ओर से लाइसेंस निरस्त होने पर ये सभी शाखाएं भी बंद हो गईं।उच्चाधिकारियों के आदेश पर बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी समेत 13 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
[13/11, 2:46 PM] +91 93104 40043: *इटावा मे युवक की हत्या कर शव लटकाया, आक्रोशित भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव -*


 


इकदिल के लुधियात मुहाल निवासी 25 वर्षीय मनोज कुमार राजपूत की हत्या कर हत्यारों ने उसका शव फांसी पर लटका दिया। बुधवार सुबह उसका शव इकदिल प्राथमिक स्कूल के पीछे झाडिय़ों में लटकता मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत शव को इटावा पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। थोड़ी देर बात जब स्वजन पहुंचे तो शव न मिलने पर उनका गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।अचानक हुए इस पथराव में दारोगा ओमप्रकाश और दो महिला कांस्टेबल चुटहिल हो गईं। लोगों का आक्रोश यहीं पर नहीं थमा, वे यहां से आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और वहां पर जाम लगा दिया। वहां कवरेज करने गए पत्रकार दीपक को पीटकर उसका मोबाइल छीन लिया। जानकारी मिलने पर एसपी सिटी रामयश सिंह, सीओ सिटी चंद्रपाल सिंह, मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया। घटना की निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाकर शांत कराया। एसपी सिटी रामयश सिंह ने बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। मनोज राजपूत सब्जी बेचने का काम करता था। बताते हैं कि मंगलवार को उसका मोहल्ले के ही दो लोगों से झगड़ा हुआ था। इसके बाद पुलिस दोनों को पकड़ कर ले आई थी पर बाद में देर रात छोड़ दिया था। सुबह मनोज का शव झाडिय़ों में फांसी पर लटका मिला।
[13/11, 2:47 PM] +91 93104 40043: *गाजियाबाद -* 


   *विजयनगर*---क्रॉसिंग रिपब्लिक की महागुन सोसाइटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने 19 अगस्त को सातवीं मंजिल से कूदकर दी थी जान। मामले में जांच के दौरान सामने आया है कि एक बाबा ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था। वही जांच के बाद बाबा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आखिरी बार स्वप्निल नाम के इस इंजीनियर ने कहा था कि बाबा मैं आ रहा हूं।और वह सातवीं मंजिल से कूद गया था।


*विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला*
[13/11, 2:48 PM] +91 93104 40043: *दिल्ली -*
दिल्ली वकील और पुलिस के बीच मारपीट का मामला, याचिका पर दिल्ली HC 15 फरवरी को सुनवाई करेगा, वकील अजय गौतम ने दायर की याचिका।
[13/11, 2:48 PM] +91 93104 40043: *आगरा -*
आगरा सांसद राम शंकर कठेरिया ने किया सरेंडर, विशेष न्यायाधीश MP/MLA कोर्ट में किया सरेंडर, 9 साल पुराने मामले में कोर्ट ने जारी किया था NBW, 2010 में दर्ज हुआ था जीआरपी कैंट में मुकदमा, SC आयोग के अध्यक्ष भी हैं राम शंकर कठेरिया।
[13/11, 2:48 PM] +91 93104 40043: *लखनऊ -*
लखनऊ यूपी मुख्य सचिव का दिल्ली दौरा कल, 'उत्तर प्रदेश मंडप' का उद्घाटन करेंगे, प्रगति मैदान में उद्घाटन करेंगे मुख्य सचिव, कल शाम 4 बजे उद्घाटन करेंगे मुख्य सचिव, प्रगति मैदान हाल नम्बर 12 ए में कार्यक्रम।
[13/11, 2:49 PM] +91 93104 40043: *दिल्ली -*
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और सीपीसीबी से इस साल अक्टूबर से 14 नवंबर तक वायु प्रदूषण का डेटा मांगा।साथ ही कोर्ट ने पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तक का डेटा भी मांगा है।शुक्रवार को सुनवाई होगी।
[13/11, 2:49 PM] +91 93104 40043: *दिल्ली -*
सुप्रीम कोर्ट ने ओड ईवन के खिलाफ दाखिल याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया।सुप्रीम कोर्ट ने संजीव कुमार की याचिका पर दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया।याचिका में कहा गया कि दिल्ली सरकार का ऑड ईवन लागू करने का फैसला असंवैधानिक, मनमाना, शक्तिका दुरुपयोग है।