भारतीय रेल हो गई लेट तो आएगा फोन पर मैसेज

*Ⓜरेलवे ने 👌शुरू की नई सुविधा, अब ट्रेन 🚂के देरी से होने पर फ़ोन पर मिलेगा📱 मैसेज*


भारतीय रेल अपने यात्रियों को आरामदायक सुविधाएं देने की हर कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे ने सर्दियों के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए खास तैयारी की है। रेलवे अब यात्रियों को ट्रेन के लेट होने की स्थिति में मोबाइल पर एसएमएस के जरिए सूचना देगा।


इसके साथ ही रेलवे रात को विशेष पेट्रोलिंग, व सिग्नल की जानकारी पॉयलट तक पहुंचाने के लिये फॉग सेफ्टी डिवाइस जैसी अनेकों व्यवस्थायें की गयी हैं। बता दें कि हाल में रेलवे ने ई-टिकट से जुड़ा एक नियम बदल दिया है। ट्रेन में अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुक किए जाने वाले ई-टिकट के कैंसिल होने की व्यवस्था में रेलवे ने बदलाव कर दिया है। रेलवे द्वारा इस बदलाव के बाद अब एजेंट द्वारा बुक किए गए ई-टिकट कैंसिल करने के बाद रिफंड ओटीपी आधारित होगा। 


अगर आम भाषा में कहें तो मान लीजिए टिकट बुकिंग के बाद कोई यात्री अपनी ट्रेन टिकट या पूरी तरह से वेटिंग टिकट रद्द कराना चाहता है तो उसे रिफंड की रकम के साथ एक ओटीपी मैसेज आएगा। इसके बाद टिकट कैंसल कराने वाले यात्री को अपने अधिकृत एजेंट के पास जाकर ओटीपी दिखाना होगा।