*ब्रेकिंग कौशाम्बी*
*कौशाम्बी का लाल छत्तीसगढ़ में हुआ शहीद*
महेवा थाना क्षेत्र के अलवारा निवासी लाल कामता प्रसाद सीआरपीएफ में 2010 में भर्ती हुए थे,,ओर सीआरपीएफ की 151 वी बटालियन झारपल्ली बिजापुर छत्तीसगढ़ के जंगल में तैनात थे,कौशाम्बी का लाल ओर सीआरपीएफ जवान कामता प्रशाद नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए, वही और कई जवान घायल हुए है जिनको इलाज के लिये भेजा गया है ,बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर ने घटना की पुष्टि की, कामता प्रसाद अपने पिता के इकलौते पुत्र थे ओर जिनकी शादी वर्ष 2011 में हुई थी,घटना से परिवार मातम पसरा है।।
*अत्यंत दुखद*