आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सुरेंद्र चौधरी पहुंचे जनता के बीच

उत्तरी पूर्वी दिल्ली विधानसभा गोकुल पुरी अंबेडकर बिहार जोहरीपुर वार्ड नम्बर58 ई मैं कल आम आदमी  पार्टी के कार्यकर्ता सुरेन्द्र चौधरी अम्बेडकर विहार की जनता के बीच पहुचे  ओर कालोनी की जनता ने सुरेंद्र चौधरी का स्वागत किया ओर  उन्होनें जनता की समस्या सुनी और उन समस्या को पूरा करने का वादा किया जनता ने कहा कि आपने जल्द ही पार्टी को जॉइन किया और आप हमारे बीच आए हम लोगो को बोहुत खुशी हुई कि आज तक पार्टी के विधायक हमारे बीच कभी नहीं आए  और ना ही हमारे कभी समस्याओं को आकर कभी सुना  इसी बीच  सुरेंद्र चौधरी ने आम आदमी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता से भी मीटिंग की जिसमें पुराने कार्यकर्ता ने  उनका जोरदार स्वागत किया  सुरेंद्र चौधरी गोकुल पुरी विधानसभा से बसपा पार्टी से पूर्व विधायक रह चुके हैं  सुरेंदर चौधरी ने बताया  की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के अंदर बोहुत अच्छे काम किए है ऐसी पार्टी     की जनता को बोहुत जरूरत है इसलिये मेने बसपा पार्टी को छोड़ कर आम आदमी पार्टी को जॉइन किया   ओर मैं आज सिर्फ एक कार्यकर्ता हु  ओर जनता की हर समस्या को सुन कर आगे तक ले जा कर जनता की सेवा करुगा ओर  पार्टी के पुराने कार्यकर्ता  ने उनको एक राजनीतिक अनुभवी बताया आम आदमी  पार्टी के  मौजूद कार्यकर्ता   प्रेम बाबू  बूथ प्रभारी रमेश मंडल प्रभारी ओर विवेक अग्रवाल और इस बीच सगठन मंत्री  मोनू पिंकी समस्त पद अधिकारी नेता और समस्त कार्यकर्ता  मौजूद रहे और जनता ने कहा पार्टी एक बार सुरेन्द्र चौधरी को मौका दे