Re: आप विद्यायक एवं केबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम घूमे शाहदरा रोड पर और ढूंढ निकालें गड्ढे

 







 



 रवि चौहान दिल्ली सरकार के अन्तर्गत आने वाले सभी सड़को को गड्ढा मुक्त बनाने की मुहिम पूरी दिल्ली में स्थानीय विधायकों के नेतृत्व में शुरू की गई है । शहादरा में इस अभियान का नेतृत्व किया स्थानीय विधायक राजेन्द्र पाल गौतम ने । इस दौरान स्थानीय विधायक ने शाहदरा रोड डिवीजन एम 211 के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों का निरीक्षण PWD के अधिकारियों से साथ किया और जहां भी गड़े और खराबी पाई गई उसे तुरंत ठीक कराने के निर्देश दिए गए ।