हिन्द गौरव अवॉर्ड से नवाजे गए राहुल "रेकी रत्न"
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत संस्था Global Institute of Alternate Science द्वारा दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में हिन्द गौरव अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि
1 भारत श्री डॉ. सुनील कुमार बोकोलिया जी (कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके व् सर्वाइकल मात्र 3 मिनट में ठीक करने का हुनर),
2 मक्खन लाल जी(कारगिल योद्धा,विजय मैडल से सम्मानित),
3 सत्यनारायण शर्मा (कारगिल योद्धा,विजय स्टार मैडल)
रहे।
राहुल, मानवता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली संस्था Global Institute of Alternate Science के साथ जुड़कर सामाजिक कार्यो में बहुत समय से लगे हुए हे जिसमे वह गरीब व् असहाय इंसानो को खाना, कपडे और बेघर इंसान को रहने के लिए एक छोटे घर की व्यवस्था करना व् ऐसे अनेको कार्य में लगकर इंसानियत की अलख जगा रहे हे।
राहुल लोगो का रैकी हीलिंग के माध्यम से बिना दवाई के लोगो का इलाज करने का हुनर भी जानते हे जिसमे उन्होंने एक व्यक्ति जिनकी डेंगू व् चिकनगुनिया की वजह से प्लेटलेट्स मात्र 11 हजार बची थी जिसको राहुल ने रैकी हीलिंग के माध्यम से मात्र 2:30 घंटे में 92हजार के पार पहुँचा दिया जिसके लिए उन्हें कुछ समय पहले ही रैकी रत्न अवार्ड से भी नवाजा जा चुका हे।
इसके अलावा राहुल और कई राष्ट्रीय पुरस्कारो से सम्मानित हे।
लाजपत भवन में आयोजित हिन्द गौरव अवार्ड कार्यक्रम में राहुल के माता-पिता और मंच पर मौजूद उनके गुरु के हाथो उनको हिन्द गौरव अवार्ड दिया गया।