लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा को सिरोली गांव के लोगों ने बताया हीरो
मंगल भूमि टाइम्स रवि चौहान

बीजेपी सरकार के विधायक प्रतिनिधि और जिला पंचायत अध्यक्ष पवन मावी ने आज सिरोली गांव में श्मशान घाट में भोलेनाथ की मूर्ति लगाई आपको बता दें कि श्मशान में भोले नाथ  का निवास रहता है पंडित ललित शर्मा ने बताया कि इस श्मशान घाट में पहले से कभी भी मूर्ति नहीं रखी गई थी आपको बता दें कि बीजेपी सरकार पहले से ही भगवान में आस्था रखने वाली सरकार है जो कि अपना कार्य परस्पर करती नजर आ रही है इसी तरह लोनी में आज नंदकिशोर विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा और पंचायत अध्यक्ष पवन मावी ने आज सिरौली गांव का दौरा किया जिसमें गांव वालों ने प्रतिनिधि ललित शर्मा को सूचना दी कि हमारे गांव में श्मशान घाट में भगवान शिव की मूरत नहीं है  इसी बीच  पंडित ललित शर्मा और समस्त कार्यकर्ताओं ने तुरंत ही  मूर्ति का अनावरण किया गया जनता ने बताया कि पंडित ललित शर्मा जनता के बीच परस्पर आते जाते रहते हैं और जनता की हर समस्याओं को निदान कराते इसी बीच पवन मावी धर्म कार्य में पीछे नहीं हटा करते आपको बता देगी पंचायत अध्यक्ष पवन मावी हर साल दशहरे का कार्यक्रम करते रहते हैं जिसमें की लाखों की संख्या में लोगों लोगो की भीड़ उमड़ जाती है और लोग पंचायत अध्यक्ष पवन मावी को बहुत ही शुक्रिया किया करती  हैं और कहते हैं कि भगवान में आस्था रखने वाला ही आस्तिक है और पवन मावी लोनी के एक ऐसे पंचायत अध्यक्ष हैं जो कि ईश्वर में आस्था रखते हैं धीरे-धीरे भगवान से लोगों का मन हटता हटता नजर आ है पवन मावी ने बताया कि इसीलिए मैं भगवान में आस्था रखने वालों के लिए प्रोग्राम करता रहता हूं और जो आस्था न् रखने वालो के लिये मैं खास कर के प्रोग्राम किया करता हु क्युकी जीवन की देन ओर श्रष्टि बनाने वाला सिर्फ ईस्वर है  पवन मावी ने बताया कि सबसे ज्यादा युवा पीढ़ी भगवान से उनका ध्यान हटता नज़र आ रहे है उन्होंने कहा कि अपने म बाप के साथ बैठ कर उनकी सेवा करे अगर आप भगवान की आरधाना नही कर सकते मा बाप ही सबसे बड़ा भगवान है  

 

 

*सिरोली गांव में शमशान घाट के सौंदर्यीकरण के क्रम में लगाई गई भगवान भोलेनाथ की मूर्ति, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन मावी व विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने की स्थापना*

 

 

 

लोनी के सिरोली गांव में सोमवार को शमशान घाट के सौंदर्यीकरण के क्रम में विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा और वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति का अनावरण किया। मूर्ति अनावरण से पूर्व गांव में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान विधायक प्रतिननिधि और भाजपा नेता पवन मावी ने कहा कि गांव एवं शहर के सभी अंतिम निवास स्थल शमशान घाट का सौन्द्रीयकरण किया जा रहा है। सनातन मान्यताओं के अनुसार शमशान घाट सबसे पवित्र स्थल होता है जो दुनिया का अंतिम सत्य है इसलिए क्षेत्र के माननीय विधायक जी का मानना है कि सभी शमशान घाटों का यथाशीघ्र सौन्द्रीयकरण का कार्य किया जाना चाहिए।

 

 

 

इस दौरान ग्राम प्रधान उदयवीर सिंह, जिले सिंह, नेताजी कैप्टन धर्मपाल, फिरे मास्टर सुंदर मास्टर, सूबेदार राजाराम, सरदार सिंह बंसल, कमल शर्मा, महावीर पंडित जी, सचिन बंसल, महेंद्र फौजी, नवाब बंसल, मनवीर बंसल, राजू भैया, लिखीराम पहलवान, बिट्टू बंसल, श्याम सिंह भगत जी, आयुष शर्मा, विजेंद्र बंसल मौजूद रहे।