जिला गाजियाबाद देशभर में बनाए जा रहे हैं नवरात्रों के पर्व पर लोग कर रहे हैं भंडारा इसी बीच पुलिस अधिकारियों ने भी किया लोनी में पुस्ता चौकी पर भंडारा

पुलिस द्वारा किया गया विशाल भंडारे का आयोजन


रवि चौहान नवरात्रि के का त्यौहार इसी बीच पुलिस के अधिकारियों ने गाजियाबाद लोनी क्षेत्र में टोनिका सिटी पुस्तक पर अपने स्टाफ के साथ भंडारा भी किया आइए जानते हैं कौन-कौन रहा मौजूद भंडारे में
गाजियाबाद। नवरात्रे की नवमी को थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र की पुस्ता चौकी पर स्टाप द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहाँ पूजा पाठ व कन्या पूजन के साथ प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ,सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ,ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी सुभाष सिंह ,पुस्ता चौकी प्रभारी राममेहर सिंह मलिक ,एसआई रविन्द्र कुमार ,हैड कांस्टेबल राम चन्द्र सिंह ,हैड कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह ,हैड कांस्टेबल विक्रम जादौन ,का0 राघवेंद्र सिंह ,का0 हरिओम ,का0 सुनील कुमार ,का0 आशुतोष कुमार ,का0 विकास कुमार ,का0 सुशील कुमार ,का0 सचिन कुमार , सहित पुलिस स्टाप ने हिस्सा लिया।