एसडीएम ने फरुखनगर मैं मारा छापा पकड़े गए1 करोड़ के बम्ब

ब्रेकिंग
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के सख्त निर्देश के बाद आज लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी की  बड़ी कार्रवाई। अवैध पटाखा बनाने वालों के घर पर छापेमारी कर लगभग 1 करोड के कीमत के पटाखे  बरामद।



ग़ाज़ियाबाद के लोनी क्षेत्र के फारुख नगर गॉव के घरों में अवैध पटाखे बनाते हुए 
स्थानीय लोग कर रहे थे एसडीएम को शिकायत
आज मौके पर एसडीएम प्रशांत तिवारी व पुलिस प्रशासन ने जाकर की छापेमारी ।
छापेमारी के दौरान लगभग 12 से 14 घरों से अवैध पटाखे और जिस से ये लोग बारूद बनाते थे वो समान भी बरामद किया है ।


छापेमारी के दौरान लोनी सीओ ,लोनी इंस्पेक्टर और प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर है