* जिला गाज़ियाबाद* फ़ाइल फ़ोटो विजय नगर
क्या है वजह जो शार्ट सर्किट से लग जाती है आग और फिर दुकानदार बीमा कंपनी पर धावा बोल देते हैं आखिरकार क्यों अपनी दुकानों पर अग्निशमन यंत्र का प्रयोग नहीं करते इस मामले को जिलाधिकारी संज्ञान में लें ऐसा ना पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाए
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में एक मालिक ने अपने ही शोरूम में आग लगाकर बीमा कंपनी पर दावा बोल दिया जिसकी पुलिस ने पुष्टि कर दी थी कि मालिक ने आग लगाई थी बीमा के पैसे के लालच में पुलिस ने बताया कि शोरूम के मालिक का काम नहीं चल रहा था इसलिए मालिक ने यह तरकीब अपनाई थी
ऐसा ही मामला विजय नगर थाना क्षेत्र राहुल विहार सेकंड के कनेक्टर महिंद्रा मोटर में बीती रात आग लग गई
.मालिक अपनी रिक्शा दुकान बंद करके घर जा चुका था
.
*ई रिक्शा शोरूम में लगी आग लाखो का नुकसान*
रात का समय था सब अपने घरों में सो रहे थे एक राहगीर ने महिंद्रा मोटर से धुआं निकलने की सूचना दी तत्काल मौके पर पहुंचे चालाक दिनेश यादव मौके पर पहुंचे तो इंदिरा का गेट बंद था जिसके अंदर से दुआ निकल रहा था दिनेश यादव ने देरी ना करके सूझबूझ का परिचय देते हुए सामने बनी नर्सरी वालों से समरसेबल चलवाया
और आग बुझाने में जुट गए खबर मिलते ही कुछ देर में ई-रिक्शा महिंद्रा के मालिक उमेश भी मौके पर पहुंच गए आग भयंकर थी और जैसे-जैसे आग पर काबू कर लिया गया वहीं आग की चपेट में आकर चारी रिक्शा जलकर खाक हो गए और एक बुलेट बाइक पूरी तरह जल गई हादसे के समय अंदर आठे ई रिक्शा और एक बुलेट बाइक खड़ी थी बताया जा रहा है कि लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है गया है
.आग ने रिक्शा मालिक को पहुंचाया