रवि चौहान
उतरी पूर्वी दिल्ली
थाना करावल नगर सरदार पटेल स्कूल के पास कुछ दिनों पहले रविवार को नाले की पुलिया के नीचे एक बंद भोरी में लाश मिली थी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई थी जिसकी पुलिस ने आज गुत्थी सुलझा ली जिसकी उम्र 24 वर्ष अफरीन थी अफरीन अपने माँ बाप के साथ शास्त्री पार्क मैं रहती थी अफरीन ने कुछ दिनों पहले ही बीएड की पढ़ाई पूरी की थी इसके बाद उसने सरकारी टीचर का फ्रॉम भरा था जिसकी तैयारी में वह दिन रात पड़ती रहती थी अफरीन के घर वालो का कहना है कि अफरीन पढ़ने मैं बोहुत ही होसियार थी रात भर पढ़ती रहती थी अफरीन के घर वालो ने बताया कि एक दिन अफरीन 7,30 बजे अपने घर वालो से कह कर गई थी कि नोसाद टीचर से कुछ जरूर पढ़ाई के विषय में कुछ पूछने जा रही है इस दौरान घर वालों ने बताया कि अफरीन काफी देर रात तक घर नहीं लोटी हमने जब नौशाद टीचर के घर जाकर पूछताछ की तो नौशाद टीचर ने मना कर दिया कि मेरे पास नहीं आई इस बात को लेकर घर वाले ने काफी आफरीन की तलाश की अफरीन ना मिलने पर घरवालों ने थाना शास्त्री नगर में गुमशुदा की रिपोर्ट 26 तारीख को दर्ज करा दी थी इस मामले को लेकर आफरीन के भाई ने अपनी बहन की सहेलियों से बहला फुसलाकर उनसे पूछताछ की तो साथ में पढ़ने वाली सहेली ने बताया कि अफरीन और नौशाद का कुछ दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा है और इसके बाद हमे कुछ नही पता है जब घर वालों को इस बात का पता लगा तो घर वालों ने नौशाद के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मामले की जांच की माग की पुलिस की टीम ने नोसाद को गिरफ्तार करके पूछताछ मैं जुट गई अभी तक पुलिस सिर्फ नोसाद को सिर्फ शक के दायरे मैं पूछ ताछ कर रही थी इसी बीच थाना करावल नगर मैं रविवार की सुबह पुलिस को सरदार पटेल स्कूल के पास नाले की पुलिया के नीचे बंद भोरी में लाश मिली थी जिसकी पुलिस ने गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने परिजनों को पहचान करने के लिए बुलाया आफरीन की लाहस पहचान मैं नही आ रही थी इस बात को ले कर अफरीन की माँ ने अफरीन की लाहस देख कर मना कर दिया फिर अफरीन के भाई को अफरीन की बॉडी को दिखाया गया भाई ने भी इनकार कर दिया फिर बहन फरा ने अफरीन की लाहस की पहचान ही ली फरा ने अपनी बहन को उसके पैदाईशी कान में सुराग और दांत उसके टेढ़े-मेढ़े थे इस बीच जब थाना करावल नगर पुलिस ने नोसाद से कड़ी मशक्कत से पूछताछ की तो नौशाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया अफरीन ओर मेरा के प्रेम प्रसंग था अफरीन मुझ पर बार-बार शादी का दवाब बना रही थी इसलिये मेने ओर मेरे दोस्त रजिक ने मिलकर उसकी हत्या कर के नाले मैं बन्द बोरी मैं फेक दिया था पुलिस ने नोसाद ओर उसके दोस्त रजिक को गिरफ्त मैं ले कर जेल भेज दिया