हिन्दू संस्कृति पर आघात सहन नही किया जाएगा।विजेन्द्र त्यागी आज हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी गाज़ियाबाद के नेतृत्व में बंथला तिराहा पर पुतला दहन किया गया कार्यक्रम के संयोजक प्रेमपाल वर्मा लोनी नगर अध्यक्ष नितिन शर्मा ने सलमान खान की शव यात्रा बंथला तिराहे से बंथला फ्लाईओवर के नीचे चिरोड़ी रोड तक निकाली ओर जूतों की माला डालकर पुतला दहन किया इस अवसर पर लोनी के हिन्दू ह्रदय सम्राट भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बोलते हुये बताया कि बिग बॉस जैसे फूहड़ सीरियल में सलमान खान द्वारा हिन्दू संस्कृति को आघात पहुचाने का कुकृत्य किया जा रहा ह लव जेहाद को बढ़ावा देकर धार्मिक संस्कृति को छेड़ने का प्रयास किया जा रहा ह देश मे ऐसे लोगो के खिलाफ सभी समाजो को एक जुट होकर आवाज उठानी चाहिये देश बदल रहा ह लेकिन कुछ लोग अभी भी राष्ट्र की एकता और अस्मिता को भंग करने का प्रयास कर रहे ह ऐसे लोगो का हर रूप से बहिष्कार होना चाहिये ऐसे लोगो का मुंह काला कर देश निकाला किया जाना चाहिये कार्यक्रम में धर्मेन्द्र राठी थाना संयोजक लोनी,राजेश राय लोनी बॉर्डर थाना संयोजक ,अवधेश चौहान ,प्रचार प्रमुख,संजीव सिंह नगर कोषाध्यक्ष ,मोहित शर्मा कार्यकारिणी सदस्य , युवा हनुमान चालीसा टीम से सन्नी शर्मा ,जोनी चौधरी ,राहुल चौहान समेत सैकड़ो हिन्दू संघठन के कार्यकर्ता और आम जनमानस मौजूद रहे
भाजपा नेता विजेंदर त्यागी ने सलमान खान का फूंका पुतला