बीजेपी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जन चौपाल लगाकर लोनी की जनता की जनता की सुनी समस्या

 




 

 

*लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लगाई जनचौपाल, जनता ने सदन में क्षेत्र की आवाज उठाने के लिए जताया आभार*

संवादाता रवि चौहान

 जिला ग़ाज़ियाबाद  लोनी बीजेपी  के विधायक नंदकिशोर गुर्जर लोनी जनता की समस्या को अपनी समस्या समझ कर कार्य करते नज़र आ रहे है जब से विधायक बने है लोनी की जनता बहुत खुश है और नन्द किशोर को जनता अपना मसीहा बताती है  रविवार को  विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने क्षेत्र के बाग राणप, पूजा कॉलोनी और बलराम नगर में जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान स्थानीय जनता ने उत्तर प्रदेश के विशेष सत्र में लोनी की सभी मुख्य समस्या से सदन को अवगत कराने के लिए आभार जताते हुए कहा कि पहली बार किसी ने लोनी की 16 लाख जनसंख्या की बात को पुरजोर तरीके से उचित जगह उठाई है। वहीं विधायक ने जनता द्वारा दिये गए सम्मान पर आभार जताते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे क्षेत्र के विकास और आपकी समस्याओं को लखनऊ तक पहुंचाने के लिए चुना है। यहीं कार्य पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा पूर्व में किये जाते तो आज लोनी अन्य एनसीआर क्षेत्रों से आगे होती।

 

*विधायक ने कहा सुंदर, सुरक्षित और विकसित लोनी के लिए है संकल्पित और कटिबद्ध:*

 

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस दौरान जनसमस्या  की सुनवाई भी की जिसमें तत्कालित निस्तारण योग्य  समस्यायों को अधिकारियों को फ़ोन पर निर्देशित कर हल किया गया। वहीं अन्य समस्यायों के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया। विधायक ने कहा कि आज से ढाई साल पहले हम लोगों ने लोनी में शून्य से शुरुआत की थी आज लोनी की तस्वीर बदल रही है इसे आप महसूस कर पा रहे है, यहीं हमारी जीत है। जिस लोनी में लोग यह कहते थे कि इसका कुछ नहीं हो सकता आज बिजली, चिकित्सा, शिक्षा, सड़कें और नालियों आदि क्षेत्रों में आये बदलाव देखकर लोग भी आशान्वित हुए है। बहुत सारी चीजों को हमने ठीक करने की कोशिश की है और अभी निरन्तर इस दिशा में हम कार्य कर रहे हैं, पूरी लोनी का नक्शा मेरी नजर में है इसलिए कोई भी व्यक्ति यह न सोचें कि हम विकास की दौड़ में पीछे रह जाएंगे। आपके घर तक भी विकास पहुंचेगा क्योंकि हमारा लक्ष्य लोनी के सर्वांगीण विकास का है। एक सुंदर, सुरक्षित एवं विकसित लोनी के निर्माण के लिए हम कटिबद्ध और संकल्पित है और इसके लिए हमें किसी भी मंच पर बात रखनी पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे। वहीं विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा ने क्षेत्र में सम्पन्न हो चुके एवं जारी विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभ उठाने को कहा।